सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता मीडिया प्रभारी
आज कोटासर की श्री करणी गोशाला में होली स्नेह मिलन समारोह चलते बेनीसर गांव से गौशाला के भामाशाह रामलाल सुथार अपने परिवार व अपने बड़े भाई के पुत्र संतोष सुथार पुत्र हरीराम सुथार के साथ पधारें संतोष सुथार हाल ही मुंबई में आयोजित टेकबॉल प्रतियोगिता में फाइलन मुकाबला जीत कर परिवार और गांव का नाम रोशन करने पर आज गौशाला में पधारकर गौ सेवा की। इस दौरान रामलाल सुथार की सुपुत्री सावित्री(आर्टिस्ट) सुमन (संगीतकार) केशर सिंह साथ में रहे। रामलाल सुथार ने गुड़ मिश्रित एक कढाई मूंग चूरी का भंडारा व गुड़ का भोग लगाकर गौशाला की गौ माताओं को समर्पित किया। गौशाला कमेटी ने संतोष सुथार सहित पुरे परिवार को माला पहनाकर गौशाला स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया वहीं होली स्नेह मिलन के समारोह पर बीकानेर से जुगल किशोर ओझा पवन कुमार ओझा संजय कुमार ओझा अभिमन्यु ओझा गौशाला पधारे व अपने पूर्वज दिवंगत किशनलाल ओझा की आत्म शांति के लिए गौशाला के गोवंश को एक कढाई गुड़ मिश्रित मूंग चुरी का भंडारा समर्पित कर आत्म शांति की कामना की।साथ ही दुलचासर से पधारे भागीरथ ओझा मास्टर देवीलाल छरंग ओम प्रकाश जाजड़ा आदि गौशाला होली स्नेह मिलन समारोह में पधारकर गौ वंश को गुड़ का लगाया भोग गौशाला कमेटी ने गौशाला में आए हुए समस्त भामाशाहों का पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया गौशाला कमेटी के मालसिंह,अमरसिंह मदनलाल जोशी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे एंव गौसेवा करने पर कमेटी ने सभी भामाशाहों का आभार जताया