जगन्नाथ पासवान
इटखोरी
9/6/24
इटखोरी के गोलकाबर में टेलर और टेंपो मजेदार टक्कर एक बच्ची की मौत
हूं
इटखोरी के गोलकाबर में एक टेलर और टेंपो में जोरदार टक्कर हो गया जिसमें टेंपो चालक घायल हो गया है और एक नौ वर्ष से बच्ची जो कि करमा डोडवा की रहने वाली थी टेंपो चालक भी डोडवा का हीं रहने वाला था ऑटो वाला करमां से इटखोरी जा रहा था इटखोरी तरफ से आई हुई ट्रेलर चकमा देते हुए उसे जोरदार टक्कर हो गई है जिससे कि टेंपो पलट गया और बच्ची घायल हो गई उसे चतरा सदर अस्पताल में ले गया जाया गया बच्चों की मौत रास्ते में ही हो गई उसका पोस्टमार्टम करके घर वालों के सोप दिया गया