नशे के कारोबारियों पर आपरेशन “प्रहार” का असर पूरी गैंग धरायी नेटवर्क ध्वस्त
मैहर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जप्त किया पचास किलो गांजा और एक लक्ज़ी ईनोवा
पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा श्री महेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा श्री साकेत प्रकाश पाण्डेय द्वारा नशे के सौदागरों और युवा पीढ़ी को वर्बाद करने वाले कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिये गये थे, जिस तारत्मय में पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार वैश्य के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक मैहर श्री राजीव पाठक के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना बदेश निरीक्षक आदित्य सेन द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते पाये जाने पर की गई कार्यवाही –
पुलिस अधीक्षक मैहर के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को जिले में नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लगातार निर्देश दिए जा रहे थे, इसी तारतम्य में दिनांक 08.06.24 को थाना बदेरा पुलिस के द्वारा आरोपी सद्धान खान एवम अमान खान उर्फ शीबू दोनों निवासी मैहर के कब्जे से इनोवा कार क्रमांक MP19CA2888 से दो बोरियों से कुल 50 किलो 140 ग्राम अवैध गांजा कीमती करीब 03 लाख रुपए का जब्त किया गया है। घटना का विवरण –
दिनांक 08.06.24 को थाना प्रभारी बदेरा श्री आदित्य सेन अपने स्टाफ के साथ थाना क्षेत्र के भ्रमण पर थे,
ग्राम भदनपुर करमटिया रोड पर पटेहरा के पास रामनगर की ओर जाने के लिए इनोवा गाड़ी क्रमांक MP19CA2888 एबम बालेनो गाड़ी MP 19CB 9579 खडी थी। थाना प्रभारी द्वारा उक्त वाहन संदिग्ध प्रतीत होने से अपने स्टाफ के साथ वाहन की तलाशी लेने पहुंचे तो बलेनों गाड़ी में सवार 04 लोग वाहन सहित भांग निकले, एवम इनोवा गाडी में सवार एक व्यक्ति भाग निकला दो संदेहियों को तत्काल घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। इनोवा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन की पिछली सीट पर दो बोरियों में कुल 50 किलो 140 ग्राम अवैध गांजा पाया गया। पुलिस के द्वारा उक्त गांजा एवम इनोवा गाड़ी जब्त की गई है। एबम दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 162/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण के अन्य 05 आरोपी जो कि फरार थे उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 2 टीम बनाई गई थी जिनके द्वारा आज अल सुबह फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है
गिरफ्तार आरोपी 1. अमान खान उर्फ शेबू पिता अनवर खान पुरानी बस्ती मैहर, 2. मो. सद्दाम खान पिता मो. अनवर खान निवासी जुलाइन टोला कटरा बाजार मैहर 3. मकशूद खान पिता रमजान खान निवासी पुरानी बस्ती मैहर, 4. मो. ताहिर पिता मोह. इदरिश निवासी रमना टोला सतना, 5. अरूण दाहिया पिता दुर्गा प्रसाद दाहिया निवासी दुरेहा सतना, 6. मोहित शर्मा निवासी गाँधी विद्यालय के पास मैहर
जप्त मशरूका 50 किलो 140 ग्राम मादक पदार्थ गांजा व एक इनोवा गाड़ी नं. MP 19 CA 2888, दो मोबाइल, ड्रायविंग
लायसेंस 200 रूपये कुल कीमती 7,00,000 रूपये सराहनीय भूमिका नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक मैहर के हमराह जिला बल मैहर की सराहनीय भूमिका रही। आदित्य सेन, संजय दुबे, अनिमेष द्विवेदी, टीकाराम कुर्मी, अजय परिहार, महेंद्र गौतम, आकाश बागड़े, रवि चौहान, संभू राय, जीतेन्द्र
गुर्जर, प्रकाश, राघवेन्द्र सिंह, बलवीर सिंह, संजय तिवारी, गौरव शर्मा
आपरेशन “प्रहार” – के तहत रीवा जोन के जिला मउगंज में 2.800 किग्रा. गांजा तथा रीवा जिले के चाकघाट थाने में 2400 सीसी कफ सीरफ कीमती 04 लाख रूपये व XUV 500 कीमती 10 लाख रूपये जप्त की गई
*नशे के खिलाफ जिला मैहर पुलिस की कार्यवाही लगातार रहेगी जारी”
“सुरक्षा के साथ सहायता को तत्पर”
“जिला पुलिस मैहर”
जिला रिपोर्टर रोहित पाठक की खबर 8821934125