सत्यार्थ न्यूज़ राजस्थान
जिला शाहपुरा भीलवाड़ा
ब्यूरो चीफ गोपाल आचार्य
शाहपुरा में महाराणा प्रताप जयंती पर भव्य आयोजन
सर्व समाज ने निकली वाहन रैली शाहपुरा में महाराणा प्रताप की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई इस विशेष अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें वाहन रैली और शोभायात्रा मुख्य आकर्षण रहे बाद में राजपूत छात्रावास में श्री महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन समारोह किया गया यहां प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया त्रिमूर्ति चौराहे पर समारोह की शुरुआत धरती धरती देवरा वाटिका से शुरू हुई जहां से भव्य वाहन रैली निकाली गई इसके बाद बालाजी की छतरी से एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए जिले के कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत राज परिवार के सदस्य सहित कई प्रमुख जनप्रतिनिधि पैदल ही त्रिमूर्ति चौराहे तक पहुंचे शोभायात्रा में ऊंट सवार और पंजाबी बैंड में भी अपनी प्रस्तुति दी जिस माहौल में और भी जोश और उत्साह भर गया यह आयोजन पहली बार जिला मुख्यालय पर हुआ जिसमें राजपूत समाज के अलावा सर्व समाज के लोग भी भारी संख्या में शामिल हुए जिसमें एकता और अखंडता का संदेश दिया गया समारोह के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने महाराणा प्रताप के जीवन और उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला वक्ताओं ने शाहपुरा राज परिवार के जय सिंह डॉक्टर सत्यनारायण कुमावत परमेश्वर कुमावत कन्हैयालाल धाकड़ नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी पार्षद हम्मीद कायम खानी पूर्व प्रधान गजराज सिंह राणावत घुमंतू समाज के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ प्रेस क्लब महासचिव मूलचंद पेशवानी आयोजन समिति की गजेंद्र सिंह राणावत और महेंद्र सिंह राणावत कश्मीर के नरेंद्र सिंह चारण प्रमुख रहे जिला कलेक्टर ने अपने संबोधन में महाराणा प्रताप के देशभक्ति साहस और संघर्ष की सराहना की और सभी से उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आग्रह किया डॉक्टर सत्यनारायण कुमावत ने कहा महाराणा प्रताप का जीवन हमें सिखाता है की किस प्रकार हमें विस्तृत परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य से नहीं भटकना चाहिए उनका संघर्ष और त्याग हमें हमेशा उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को समाज में एकता और भाईचारे का प्रतीक बताया परमेश्वर कुमावत ने कहा कि महाराणा प्रताप का नाम ही हमें गर्व से भर देता है उनका साहस और दृढ़ संकल्प हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है उन्होंने संघर्षों को विस्तार से बताते हुए समाज में उनकी विरासत को सुरक्षित करने की आवश्यकता पर जोर दिया नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने कहा हमारे इतिहास में महाराणा प्रताप जैसे योद्धा सर्दियों में एक बार ही जन्म लेता है उनकी वीरता और सतर्कता की भावनाओं को हमें हमेशा संजोकर रखना चाहिए उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों के को समाज में नई पीढ़ी को अपने इतिहास और महान व्यक्तित्व के परिचित कराने का महत्वपूर्ण माध्यम बताया इस आयोजन से शाहपुरा में एकता और भाईचारे का संदेश दिया