ललितपुर : थाना बानपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
रिपोर्ट ललित नामदेव
जिला ललितपुर
जगह बानपुर
(दिनांक-08.06.2024)
• थाना बानपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
बानपुर/ललितपुर । पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में थाना बानपुर पुलिस द्वारा थाना बानपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 131/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्त नवाब सिह उर्फ रूप सिह पुत्र हीरालाल उम्र करीब 29 वर्ष निवासी मु0 अल्याई थाना मऊरानीपुर जनपद झांसी को मुखबिर की सूचना पर बाडाघाट पुल टीकमगढ रोड कस्वा व थाना बानपुर जनपद ललितपुर से दि0 08.06.24 को हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त नवाब सिह उर्फ रूप सिह उपरोक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्ययायाल के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
नवाब सिह उर्फ रूप सिह पुत्र हीरालाल उम्र करीब 29 वर्ष निवासी मु0 अल्याई थाना मऊरानीपुर जनपद झांसी
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः
1. मु0अ0सं0 517/21 धारा 323/504/506/427 थाना मऊरानीपुर जनपद झांसी
2. मु0अ0सं0 16/23 धारा 201/302 भादवि थाना समथर जनपद झांसी
3. मु0अ0सं0 173/23 धारा 420 भादवि व 20/25/29/60/8 NDPS ACT थाना बानपुर ललितपुर
4. मु0अ0स0 131/2024 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना बानपुर ललितपुर
अपराध करने का तरीका-
अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर अपने व सदस्यों के आर्थिक व भौतिक लाभ कमाने के उद्देश्य से मादक पदार्थों की तस्करी करने जैसे जघन्य अपराध कारित करना ।
गिरफ्तारी का दि0 व समय –
दि0 08.06.24 को समय 04.45 बजे