संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
मिरज के सरकारी अस्पताल के कोविड सेंटर मे हुई चोरी; लाखों रुपयों के अवजार पर चोरो ने किये हाथ साफ
मिरज सिव्हिल अस्पताल से एक घटना कल सामने आई । मिरज के सिव्हिल अस्पताल मे कोविड सेंटर से लाखो रुपयो का सामान चोरी होने कि घटना से एक हि खलबली मची है । इस सेंटर के संकिर्त पाठक ने इस चोरी कि शिकायत महात्मा गांधी पुलिस थाने मे दर्ज कि है । शिकायत के अनुसार लगभग दो लाख सत्ताईस हजार पाचसो रुपयो का सामान चोरो ने लुटा है । इस मे एसी मे लगने वाली ५ कुलिंग कोईल तीन कॉम्प्रेसर, कंडेन्सर कोईल, कंट्रोल व्हॉल्व इस उपकरणो मे इस्तमाल होने वाली कॉपर और देडसो मीटर लाम्बाई वाली कॉपर वायर है । इस बारे मे प्रयोग शाला के तंत्रज्ञ् संकिर्त पाठक ने अधिक जनकारी देते हुवे बताया कि जब कोविड कि महामारी चल रही थी तब पुरे जिले से कोविड पेशंट यहा उपचार लेने हेतू आते थे तब करोडो रुपये लागत से इस अस्पताल मे कोविड कि प्रयोग शाला खडी कि गई । उस समय इस प्रयोग शाला मे सांगली के साथ तीन जिलो से रुग्ण यहा टेस्ट के लिये आते थे । लेकिन कोविड महामारी खत्म होते हि यह प्रयोगशाला बंद हुई । लेकिन इस प्रयोग शाला मे इस्तमाल होने वाली आर टी पी सी आर मशीन जो कि अब क्षय रोग के साथ अन्य रोगों से पीडित रोगियो के काम आति है । लेकिन अभि जो सामान पडा हुवा है ओ एक पत्रे कि बंद खोली मे पडा है इसी बंद खोली के पत्रे चोरो ने खोले और अंदर आकर शिकायत मे दर्ज सामान कि चोरी कि । इस प्रकार से सिव्हिल मे चारो तरफ लाखो रुपये खर्च कर लगाये हुवे सी सी टीव्ही कॅमरा है । अब सवाल यह है कि यह चोरी इन कॅमेरा मे दिखी है या नही ?


















Leave a Reply