न्यूज़ रिपोर्टर विक्रम हिंडौन सिटी
हिंडौन शहर के डेम्प रोड पर आपसी रंजिश को लेकर किसी बात पर झगड़ा हो गया जिसे एक युवक घायल हो गया
जिसे उपचार के लिए लाया गया जिसे ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गय घायल की गंभीर स्तिथि होने पर डॉक्टरों ने जयपुर रैपर कर दिया गया इस घटना को लेकर कोतवाली थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची एएसआई रामफल ने बताया कि घायल युवक गोविंद पुत्र ललित मोहन धाकड़ लाल कुआं स्थित सपाट के पास का रहने वाला है घायल के साथ एक मौजूद युवक ने बताया कि चार-पांच दिन पहले आपस में दोनों में विवाद हो गया था डॉ रामनरेश ने बताया कि युवक के एक हाथ और पैर में फेक्चर है और सर में गहरी चोट केक चोट के कारण जयपुर रैफर कर दिया गया है


















Leave a Reply