न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
सेवा की ट्रेनिंग पूरी कर के प्रथम नगर आने पर नगर वासियों ने किया जोरदार स्वागत
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
हमारे गुना जिले के नए दो युवाओं ने जिले का नाम रोशन किया अग्नि वीर सेना की 6 महीने बाद ट्रेनिंग पूरी करके घर लौटे पहली बार अपने गांव आने पर गांव वालों ने जोरदार स्वागत किया बधाई दी
अर्जुन शिवहरे पिता बंटी शिव हरे रामकृष्ण पाल
ग्राम तुलसी खेड़ा से आर्मी सेना की ट्रेनिंग पूरी करके प्रथम नगर कुंभराज के नगर वासियों ने किया भव्य स्वागत और चल समारोह जुलूस निकाला अपना गांव का नाम रोशन किया है कड़ी मेहनत और संघर्ष के साथ कामयाबी हासिल कर और युवाओं का जोश बनाया और अपने परिवार का नाम रोशन किया