सत्यार्थ न्यूज़ राजस्थान शाहपुरा
ब्यूरो चीप जिला शाहपुरा
गोपाल आचार्य
शाहपुरा के फुलिया ग्राम में पुलिस ने आज अवैध खनन करते चार ट्रैक्टर में ट्राली जप्त किया
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कावट और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई पुलिस उप अधीक्षक रमेश तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ग्राम कोटिया से अरवद और डीप्यस की सरहद से अवैध बजरी खनन और परिवहन करते हुए चार ट्रैक्टर में ट्रॉली को पकड़ा इसके अलावा गांव काजोडिया नदी में बिना नंबर की आयशर ट्रैक्टर द्वारा अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया पुलिस ने बताया कि सभी ट्रैक्टरों को खनिज विभाग भीलवाड़ा को सौंप दिया गया है कार्रवाई करने वाली टीम श्री देवराज सिंह थाना अधिकारी थाना फुलिया कला जिला शाहपुरा श्री महावीर थाना फुलिया कला जिला शाहपुरा श्री नवरत्न स थाना पलिया कला जिला शाहपुरा श्री श्याम सुंदर कांस्टेबल थाना फुलिया कला जिला शाहपुरा राकेश कांस्टेबल थाना पलिया कला जिला शाहपुरा श्री गोविंद कांस्टेबल थाना फुलिया कला श्री राम प्रसाद कांस्टेबल चालक थाना फुलिया कला जिला शाहपुरा यह कार्रवाई अवैध खनन पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस की संकल्प को दर्शाता है