रिपोर्ट/मुकेश/बहराइच/
रुपईडीहा बार्डर पर पकड़ी गई 62 लाख से ज्यादा इंडियन करेंसी की खेप,02 संदिग्ध हिरासत में पुलिस जांच में जुटी,
बार्डर पर पकड़ी गयी भारी मात्रा में भारतीय नोटों की खेप,
बहराइच-भारत-नेपाल बॉर्डर रुपईडीहा पर भारी मात्रा में भारतीय नोटों की खेप बरामद,
62 लाख से ज्यादा नोटों की खेप के साथ 02 शख़्स पुलिस की हिरासत में,
बहराइच शहर निवासी अनुराग गुप्ता व संजय गुप्ता के पास से बरामद हुई नोटों की खेप,
बैग में भरकर नेपाल ले जा रहे थे भारतीय नोटों की भारी खेप,
चेकिंग के दौरान पुलिस और एसएसबी की टीम ने बार्डर से बरामद की भारी मात्रा में इंडियन करेंसी की खेप,
बाईक सवार दो लोगों के पास से पुलिस ने किया भारी मात्रा में नोटों की खेप,
बरामद नोटों की गिनती के लिये मौके पर मंगाई गई नोट गिनने की मशीन,,पूछताछ की कार्रवाई में बॉर्डर की कई एजेंसियां जुटी,
नेपाल से भारत में सोने की तस्करी के कारोबार से जुड़ा होने का सामने आ रहा मामला,
पुलिस मामले की जांच में जुटी,
पहले भी बार्डर से बरामद हो चुकी है भारी मात्रा में नोटों की खेप,