न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.विवाहिता ने भूलवश खाईसा चूहे मारने की दवा, मौत👉विवाहित द्वारा भूलवश चूहे मारने की दवा खाने से तबियत बिगडने व इलाज के दौरान मौत हो जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कालु थाना क्षेत्र के कपूरीसर निवासी कालुराम पुत्र बद्रीराम ने कालू ने थाना में सूचना दी की उसके छोटे भाई की पत्नी चन्द्रवाली पिछले कुछ समय से दांतों की दवाई ले रही थी। मंगलवार को दोपहर लगभग एक बजे उसने दांतों की दवाई की जगह भूलवश चूहे मारने की दवाई खा ली। जिससे उसकी तबियत बिगडने पर उसे पीबीएम अस्पताल लाया गया जहां बुधवार दोपहर 01 बजे के आसपास उसकी मृत्यु हो गई
2.जड़ाऊ सेट बनाने के लिए दिया सोना युवक ने हड़प
लिया, मामला दर्ज👉 जड़ाऊ सेट बनाने के लिए दिया गये सोना हड़पने को लेकर धोखाधड़ी करने का प्रकरण सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंगाशहर स्थित शिवा बस्ती निवासी किशना देवी सोनी पत्नी महावीर प्रसाद सोनी ने बताया की चौपड़ा बाड़ी निवासी सुन्दरलाल सोनी पुत्र शंकरलाल सोनी को 50 ग्राम सोना जड़ाऊ सेट बनाने के लिए दिया था। लेकिन लम्बे समय से बार-बार आग्रह के बाद भी आरोपी न तो सोना लौटा रहा है और ना ही जड़ाऊ सेट बनाकर दे रहा है।इसके साथ ही आरोपी ने गांरटी के नाम पर दिये जाने वाले चैक भी नियतन गलत जगह और गलत हस्ताक्षर कर दिये ताकि चैक काम ना आ सके। और इस बारे में जब मौजिज लोगों की उपस्थिति में आरोपी ने बात की गई तो आरोपी ने सोना देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। मामले में जांच गंगाशहर थाना के सहायक उप निरीक्षक चरणसिंह को सौंपी गई है।
3.युवक को मौत के घाट उतारकर शव को जबरन जलाने
को लेकर दो महिला सहित सात जनों पर मामला दर्ज बीकानेर। जेएनवीसी थाना में एक युवक को दो महिलाओं सहित छःसात अन्य लोगों द्वारा पीट-पीटकर मार देने और हत्या के बाद जबरन शव को जलाने का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोलायत निवासी संतोष देवी ने थाना में जरिए इस्तगासा परिवाद दिया की प्रार्थीया के भाई पर शिववाड़ी निवासी पुष्पा पत्नी मुकेश जाति कांजर, विक्की पुत्र मुकेश, कांता पुत्री आलुराम, कुमार पुत्र कांता, बबलु पुत्र गोबर राम, अनिल पुत्र आलुराम व दो-तीन अन्य द्वारा जानलेवा हमला किया गया। जिसके बाद पिटाई से उसकी मृत्यु हो गई।आरोपियों द्वारा शव को भी जबरन जलाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं सहित छः लोगों को नामजद किया गया है। साथ ही 2-3 अन्य लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच जेएनवीसी थाना के कार्यवाहक थानाधिकारी एसआई नरेन्द्र कुमार को सौंपी गई है
4.युवक ने गांव की युवती को बहला फुसलाकर ले जाकर जबरन किया रेप👉बीकानेर के गांव में रहने वाली एक युवती को बहला फुसलाकर हैदराबाद ले जाने और वहां उसके साथ जबरन रेप करने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। इस युवती ने 1 जून को अपने क्षेत्र के थाने में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद से पुलिस युवक की तलाश कर रही थी।पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि एक जून को पीडिता ने अपने पिता के साथ पुलिस थाना पहुंच कर रिपोर्ट दी। इसमें बताया 13 मई को हंसराज मेघवाल उसे अपने साथ हैदराबाद ले गया। जहां एक जगह पर उसे रखा गया। उसके साथ जबरन इच्छा के विरुद्ध रेप किया गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने संबंधित पुलिस थाने को सख्त आदेश दिए। इस पर मामले में पुलिस ने जांच शुरू की। हंसराज को गिरफ्तार कर लिया गया। उपनिरीक्षक रामकेश मीणा के निर्देशन में हंसराज की तलाश की गई और फिर उसे दबोच लिया गया। उधर, युवती का मेडिकल करवाया गया है। युवक को अदालत में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार युवक महज 24 साल का है। इस कार्रवाई में एसआई रामकेश मीणा के अलावा हैड कॉन्स्टेबल बलवान सिंह, हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार, कॉन्स्टेबल रामस्वरूप, कांस्टेबल सताराम व
कॉन्स्टेबल गोपालाराम की भूमिका रही।
5.बीकानेर: ट्रक व मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में युवक की मौत👉राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर बामनवाली गांव के समीप बुधवार शाम को एक ट्रक (कैन्टर) व मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। लूणकरनसर थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि बुधवार शाम करीब 5 बजे लूणकरनसर से बीकानेर की तरफ जा रहे कैन्टर ट्रक की लूणकरनसर की ओर आ रहे मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा राजमार्ग-62 पर बामनवाली से करीब दो किलोमीटर दूर बीकानेर की तरफ हुआ। हादसे में बाइक सवार युवक उत्तमदेसर निवासी प्रदीप (20) पुत्र दानाराम जाट की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक के नीचे आने से बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को लूणकरनसर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है तथा दोनों वाहनों को सीज किया है।
6.डंपर की टक्कर से बाइक सवार चाचा की मौत, भतीजी घायल👉बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर खारा गांव के पास बुधवार को बजरी से भरे डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार चाचा-भतीजी गंभीर घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां चाचा ने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार खारा निवासी मघाराम कांटिया अपनी भतीजी टीना के साथ बुधवार सुबह करीब 8 बजे गांव की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान बीकानेर की तरफ से आ रहे बजरी से भरे डंपर ने बाईक को टक्कर मार दी। खारा टोल प्लाजा की एम्बुलेंस ने राहगीरों की मदद से घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां मघाराम कांटिया की मौत हो गई। लड़की टीना की हालत गंभीर है। खारा टोल प्लाजा आरपीओ राकेश गर्वा के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार चाचा- भतीजी दोनों दूर जा गिरे। डंपर बाइक को दस फीट तक घसीटते हुए ले गया। दुर्घटना के दौरान डंपर के अगले हिस्से में आग भी लग गई। ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।