पर्यटन को बढ़ावा देने जिला स्तरीय पर्यटन समिति की बैठक में महत्वपूर्ण बिन्दुओं हुई चर्चा
रिसॉर्ट,ट्रेकिंग,नाइट कैम्पिंग आदि की बुकिंग हेतु ऑनलाईन सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर
स्थानीय पर्यटन विकास समितियों को दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही,6 जून 2024/कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी की अध्यक्षता में अरपा सभा कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय पर्यटन समिति की बैठक में जिले के प्राकृतिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने महत्वपूर्ण बिन्दुओं चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि जिले में पर्यटन की अच्छी संभावना है। इस जिले को पर्यटन जिला के रूप में पहचान दिलाने तथा स्थानीय लोगों को अजीविका उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं। स्थानीय स्तर पर पर्यटन विकास समितियों के माध्यम से पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने, पर्यटकों को आकर्षित करने विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने, पर्यटन समितियों को प्रशिक्षण देने तथा समितियों को प्राप्त आय में से नियमित रूप से पारिश्रमिक भुगतान करने, शौचालय-बाथरूम का संधारण एवं साफ-सफाई के निर्देश दिए।जिला पर्यटन विकास के नोडल डॉ. राहुल गौतम ने बताया कि जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों-राजमेरगढ़, धरमपानी, ठाढ़ पथरा,माई का मड़वा, जलेश्वर धाम,लक्ष्मण धारा,झोझा जल प्रपात, धनपुर,लमना में पर्यटकों की सुविधा के लिए पहुंच मार्ग,साईन बोर्ड,पार्किंग, कैन्टिन, पेयजल,शौचालय,फेन्सिंग आदि कार्य किए गए हैं। शेष पर्यटन स्थलों पर कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर ने पर्यटन स्थलों पर चल रहे अधूरे कार्यो को जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में पर्यटन स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, पर्यटन स्थलों की जानकारी सोशल मीडिया साइट पर शेयर करने और रिसॉर्ट, ट्रेकिंग,नाइट कैम्पिंग आदि की बुकिंग हेतु ऑनलाईन सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। इसके लिए एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधि ने प्रस्तुतीकरण के जरिए विस्तृत जानकारी दी। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री के पी तेन्दुलकर,संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रिया गोयल,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ.ललित शुक्ला, श्रम पदाधिकारी श्री देवेन्द्र देवांगन, सभी जनपद सीईओ,विभिन्न निर्माण विभागों एवं एजेंसियों के अधिकारी और पर्यटन विकास समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे।