संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
मान्सून बारिश पूर्व नगर निगम क्षेत्र के सिवर सफाई अंतिम चरण मे
संभावित मानसून के मद्देनजर सांगली मिराज और कुपवाड शहर नगर निगम सीवरों की सफाई के अंतिम चरण में है । इस साल मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अच्छी बारिश होने का अनुमान है । हर बार बारिश मे सांगली शहर मे कई जगह ड्रेनेज और नालो मे बडी संख्या मे पानी भरता है । और ऐन मौके पर नगर निगम को स्वच्छता विभाग बारिश मे नाले या ड्रेनेज सफाई पर लग जाता है । लेकिन नये आयुक्त तथा मुख्य प्रशासन अधिकारी शुभम गुप्ता जी के आदेश अनुसार और उपायुक्त वैभव जी साबळे के नेतृत्व मे स्वच्छता विभाग के कर्मचारी नगर निगम क्षेत्र के ड्रेनेज लाईन है उनकी सफाई करने का काम बड़ी जोर से कर रहे है अब तो यह काम अंतिम चरण मे है । इसमें मारुति रोड, छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा क्षेत्र, छत्रपति शिवाजी महाराज क्षेत्र, आंतरिक भूमिगत नालों की सफाई की जा रही है और इन नालों में जमा कीचड़ को स्वास्थ्य विभाग द्वारा हटाया जा रहा है। इस क्षेत्र में नालों से गाद निकल जाने से संभावित मानसून के दौरान इस क्षेत्र में पानी जमा नहीं होगा और बारिश के पानी की तुरंत निकासी हो जाएगी, जिससे नागरिकों की परेशानी कुछ हद तक खत्म हो जायेगी स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रवीण माने ने इस सफाई अभियान का बीड़ा उठाया है. सहायक आयुक्त सहदेव कावड़े ने इस कार्य का दौरा किया और कर्मचारियों को निर्देश दिए.


















Leave a Reply