सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता पुनीत मरकाम जिला कांकेर छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर कांकेर कक्षा 6 वी से 8 वी तक के बच्चो को सिखाया जा रहा अंग्रेजी
ग्राम पंचायत तेलावट ब्लॉक कांकेर प्रथम एजुकेशन फाऊंडेशन द्वारा संचालित कार्यक्रम हमारा गांव जो की कांकेर जिले के 430 गांव में संचालित हो रहा है। स्कूल की छुट्टियों के बाद बच्चे अक्सर घूमने चले जाते है या घर पर रहते है लेकिन प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा प्रति वर्ष गर्मी के दिनों में समर कैंप संचलित की जाती है इस साल भी 6वी से 8वी के बच्चो के लिए *अंग्रेजी ओके प्लीज* का क्लास लगाया जा रहा है जिसमे उन्हे बेसिक स्तर से पढ़ाया जा रहा है यह कैंप लगभग 40 दिनों का है बच्चे इस (AOP) क्लास में बड़ी उत्सुकता से साथ आते है बच्चो को अंग्रेजी सीखने में अंग्रेजी में में कहानी पढ़ने और उसका रोल प्ले करने उसका अनुवाद करना छोटी छोटी चीजे करने में उनको बहुत ही मजा आ रहा है साथ ही जिन वर्ड और सेंटेंस के ऊपर हम ध्यान नही दे पाते उन छोटी छोटी चीजों को 6से 8 के बच्चे आसानी से सीख रहे है । इसके साथ ही दूसरी से 3रि के बच्चो का भी समर कैंप स्वयं सेवक के द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसमे बच्चो को कमाल की गतिविधि और खेल के माध्यम से गणित और हिंदी को पढ़ाया जा रहा है। इस कार्यक्रम की जानकारी हमारा गांव प्रोग्राम के CIM कामिनी साहू द्वारा प्राप्त हुई है।