रिपोर्ट रावेंद्र केशरवानी “रोहन” प्रयागराज उत्तर प्रदेश
• तेज हवाओं के बूंदाबांदी से बढ़ी उमस, पसीने भरी गर्मी से परेशान हुए लोग।
(कौंधियारा प्रयागराज) भट्टी तरह तप रहे मौसम ने हल्का सा करवट ली। बुधवार शाम 4 बजे के बाद आसमान पर बादल छाए और तेज आंधी तूफान शुरू हुआ। इसके बाद करीब 30 मिनट तक बूंदाबांदी भी हुई। हवाओं के चलने से तेज धूप की समस्या से कुछ देर के लिए मौसम खुशनुमा हुआ और आमजनों ने राहत महसूस की। लेकिन बूंदाबांदी होने के बाद भट्टी की तरह तपी धरती ने भाप उगलना शुरू कर दिया और चिपचिपी पसीने भरी गर्मी से लोग परेशान होते नजर आए। मौसम विदों की माने तो आगामी दिनों में भी ऐसे ही आंधी तूफान के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। जिससे दिन के तापमान में गिरावट व रात के समय उमस की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
इधर चिकित्सकों ने बदलते इस मौसम को स्वास्थ्य के लिए नुकसान दायक बताया है। खासकर बच्चों में इसका विपरीत असर पडऩे की आशंका जताई गई है। चिकित्सकों के अनुसार अचानक से तापमान में उतार चढ़ाव से शरीर का तापमान प्रभावित होता है और फिर कई तरह की शारीरिक बीमारी व जकड़ इत्यादि की समस्याओं आ सकती है। चिकित्सकों ने ऐसे में विशेष सावधानियां बरतने की सलाह दी है।
Leave a Reply