इंडिया गठबंधन के समर्थन में पूर्वांचल अभिकर्ता एसोसिएशन की बैठक।
बीमा पालिसियों पर जीएसटी की वसूली से है नाराजगी।
सोनभद्र,/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
समाज को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने वाली संस्था भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं के एक संगठन पूर्वांचल अभिकर्ता एसोसिएशन ने आज इंडिया गठबंधन के नेता अखिलेश यादव का सोनभद्र आगमन पर स्वागत करते हुए इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान किया है।
पूर्वांचल अभिकर्ता एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पालिसी की किस्तों पर जीएसटी लगाकर करोड़ों बीमा धारकों पर अतिरिक्त बोझ लादा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। बचत और सुरक्षा के लिए चल रही बीमा योजना पर जीएसटी वसूली करना सरकार की ग़लत नीति है। सरकार के इस निर्णय से करोड़ों बीमा धारक प्रभावित हो रहे हैं साथ ही बीमा व्यवसाय भी प्रभावित है इन दिनों। गिरीश पाण्डेय ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार अबकी बार ढाई लाख वोट से जीत रहा है रावर्रटसगंज से।
इस मौके पर उपस्थित रक्षा लाल, परीक्षित राय ने इंडिया गठबंधन के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील किया है।