संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
खाली कॅनल मे गिरकर कार का भीषण अपघात; तासगाव गाव का पुरा परिवार दुर्घटना की चपेट मे
चिंचनी तासगाव मणेराजुरी गांव की सीमा मे कल देर रात एक कार को लेकरं बडा हादसा हुवा एक खाली कॅनल मे यह कार जा गीरी और कॅनल खाली होने कि वजह से कार जोर से गिरी इस दुर्घटना मे कार मे बैठे सभी लोग दुर्घटना कि चपेट मे आ गये दुर्घटना स्थल से कहा जाता है कि कार मे बैठे सभी व्यक्ती तासगाव गाव के एक हि परिवार के सदस्य थे यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि सभी ६ जण दुर्घटना स्थल पे हि मारे गये इस दुर्घटना कि अधिक जनकारी हमारे संवाददाता ने ली यह कार मे कुल सात व्यक्ती जो सफर कर रहे थे उनक घर भोसले पाटील नाम से जाना जाता है जो कि अपनी लडकी का जन्मदिन मनाने तासगाव से कोकळे गाव गये थे जन्मदिन मनाके यह परिवार तासगाव लौट रहा था लेकिन कार चलाने वाली व्यक्ती कि देर रात आख लंगने कारण यह कार खाली कॅनल मे जा गिरी होंगी ऐसा प्रथम निष्कर्ष है । लेकिन एक हि परिवार के सब सदस्य इस दुर्घटना मे मारे जाने से तासगाव गाव मे शोक व्यक्त किया जा रहा है । इस दुर्घटना मे छोटे तीन बच्चे भी शामिल है ।