न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जोधपुर प्रांत के “संघ शिक्षा वर्ग” इस वर्ष बीकानेर जिले की पावन धरा “नोखा” और “श्री डूंगरगढ़” के “आदर्श विद्या मंदिर” विद्यालयों में 24 मई दोपहर से प्रारंभ हुए हैं जो 9 जून तक चलेगा। श्रीडूंगरगढ़ के प्रशिक्षण वर्ग में कुल 399 शिक्षार्थी जो कि व्यवसायी स्वयंसेवक हैं, प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस वर्ग के उद्घाटन में जोधपुर प्रान्त संघचालक हरदयाल ने कहा कि संघ के वर्गों में कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण प्राप्त करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि यह प्रशिक्षण स्वयं के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ अपने कार्यक्षेत्र में संघ कार्य विस्तार के लिए उपयोगी हो। हमारे पुरुषार्थी कार्यकर्ताओं ने कुशलता से कार्य किया तब जाकर आज संघ हमें विराट स्वरूप में दिखाई देता है।उन्होंने कहा कि वर्ग में कार्यकर्ता हिन्दू समाज को मिलने वाली चुनौतियों का सामना करने का कौशल सीखते हैं। आज देश में ऐसी ताकतें सक्रिय है जो हमें जाति पंथ आदि भेदों में बांटकर विखण्डित करने में लगी हुई है। उन सबका प्रतिकार करने हेतु हम सबको समाज को संगठित करके सत्कार्य में लगाना होगा। इसी तरह नोखा स्थित आदर्श विद्या मन्दिर मे जोधपुर प्रान्त के 10 जिलों के विद्यालय तथा महाविद्यालय में अध्ययनरत और घोष (बैण्ड) के 561 शिक्षार्थी शारीरिक और बौद्धिक कार्यक्रमों का प्रातः 04.00 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक विभिन्न सत्रों में दक्ष शिक्षकों द्वारा कठोर प्रशिक्षण उत्साहपूर्वक प्राप्त कर रहे हैं। इस भीषण गर्मी में भी इन शिक्षार्थियों के उत्साह में कोई कमी नहीं है ।नोखा संघ शिक्षा वर्ग के उदघाटन में जोधपुर प्रांत के सह प्रांत प्रचारक राजेश ने उद्? बोधन देते हुआ कहा कि- संघ व्याक्ति निर्माण का कार्य करता है। समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में ऐसे निष्ठावान लोग खड़े होने चाहिए, जिनको देखकर सामान्य जन सीख लें। इसलिए हम कह सकते हैं कि संघ का सबसे बड़ा कार्य समाज में उदाहरण खड़े करना है। सह प्रान्त प्रचारक ने कहा कि देशभक्ति, त्याग और समर्पण की भावना के साथ हम राष्ट्रीय कार्य में जुड़ते हैं। उस कार्य को करने की कुशलता प्राप्त करने के लिए वर्गों का आयोजन करने की परंपरा है।9 जून तक चलने वाले स्वयंसेवकों के उक्त दोनो प्रशिक्षण वर्ग में प्रतिदिन क्षेत्रीय एवं अखिल भारतीय अधिकारियों का भी मार्गदर्शन मिलता है इसी क्रम में अब तक क्षेत्र प्रचारक – निम्बा राम, अखिल भारतीय सह प्रचारक प्रमुख (केन्द्र जयपुर) श्रीवर्धन, क्षेत्रीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख श्रीकांत, क्षेत्र सह कार्यवाह गेंदालाल आदि का नियमित रूप से मार्ग दर्शन मिल रहा है।