मतगणना हेतु प्रशिक्षण 29 मई को
बलरामपुर 27 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत 4 जून 2024 को लाईवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह बलरामपुर में मतो की गणना की जानी है इसके संबंध में मतगणना कार्य के लिए संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण 29 मई 2024 को प्रातः 10ः30 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।