बदायूं में बुद्ध अनुयाइयों द्वारा निकाली गई धम्म यात्रा
बदायूं :बौद्ध धम्म के संस्थापक एवं प्रवर्तक, एशिया के ज्योतिपुंज (light of Asia), करुणा के सागर, दुनिया को सत्य, अहिंसा, करुणा, मैत्री, प्रेम, विश्वशांति, मानवता, बंधुत्व का संदेश देने वाले महाकारुणिक, महाप्रज्ञावान, सम्यक सम्बुद्ध, महामानव, विश्वगुरु, शाक्यमुनि, बोधिसत्व, भगवान, तथागत, महात्मा गौतम बुद्ध (सिद्धार्थ) जी 23 मई 2024 (बुद्ध पूर्णिमा)के अवसर पर बदायूं में बुद्ध अनुयाइयों द्वारा निकाली गई धम्य यात्रा पर बदायूं कचहरी गेट पर प्रत्याशी सदस्य बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश गुरदयाल भारती एडवोकेट एवं राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष प्रेम शंकर एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पुष्प वर्षा कर धम्म यात्रा का स्वागत किया और बौद्ध भिक्षुओं का आशीर्वाद लेकर समस्त देशवासियों के खुशहाली एवं तरक्की के लिए मंगल कामना की बुद्ध जयंती की समस्त प्राणी जगत को हार्दिक मंगलकामनाएं एवं बधाई। सभी का मंगल हो! कल्याण हो! इस मौके पर पवन गौतम एडवोकेट, सत्य प्रकाश आर्य एडवोकेट,राजेंद्र सिंह एडवोकेट रिंकू वर्मा एडवोकेट, सुखदेव वर्मा एडवोकेट, सत्येंद्र पाल एडवोकेट, राजीव पाल एडवोकेट, प्रितपाल एडवोकेट, विजय सिंह एडवोकेट, चिरंजीलाल एडवोकेट, भूप सिंह एडवोकेट, हाकिम सिंह एडवोकेट प्रताप सिंह उर्फ जे पी एडवोकेट, संजीव कुमार एडवोकेट, गौरव कुमार पासवान एडवोकेट, मोरध्वज बघेल एडवोकेट, सुरजीत सिंह एडवोकेट सुरेंद्र सिंह एडवोकेट ,हरि सिंह एडवोकेट, विपिन कुमार एडवोकेट,अबधेश गौतम एडवोकेट राजेंद्र सिंह बघेल एडवोकेट, तेजेंद्र कुमार एडवोकेट,धीरेश यादव एडवोकेट, मुनेशपाल सिंह एडवोकेट, संदेश यादव एडवोकेट ,अवनीश कुमार एडवोकेट, कुलदीप कुमार एडवोकेट, सुरेंद्र पाल एडवोकेट, ओमप्रकाश सागर एडवोकेट, बाबूराम, चिरंजीलाल एडवोकेट, देवेंद्र सिंह एडवोकेट,अजय भारती एडवोकेट, सोराज यादव एडवोकेट राजीव जी आदि धम्म बंधु उपस्थित रहे