न्यूज़ रिपोर्टर विक्रम हिंडौन सिटी
व्यवसाय की दुकान से दिन दहाड़े की चोरी
सुरोठ के कस्बा के मुख्य बजार से दिन दहाड़े चार महिलाओ ने व्यवसायिक दुकान से क़रीब साढ़े सोलह लाख रुपए की क़ीमत के जेवर को चुराकर ले गई दुकान दार ने सामान चुराने वाली महिलाओ की बाजार में चारों तरफ़ दिनभर तलाशी /डूडा पर महिलाएं कहीं भी नज़र नहीं आई बजार में चोरी की वारदात की सूचना मिलते सुरोठ थाना की पुलिस ने चारों तरफ रोड़ की नाका बंदी बनाकर महिलाओ की तलाशी ली लेकिन कोई सुराख नही लगा पुलिस महिलाओ की तलाशी में जुटी हुई है