न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
बोलेरो में सवार दो हिस्ट्रीशीटर सहित चार बदमाशों ने जिले में शहर से लेकर गांव तक दहशत फैलाई। हाइवे पर बने होटल-रेस्टोरेंट में फायरिंग और जमकर तोड़फोड़ की। वहां मौजूद लोगों पर लाठी-सरियों से जानलेवा हमला किया और धमकी दी। वारदात के बाद पुलिस की 10 टीमें बदमाशों के पीछे लगीं। करीब 12 घंटे बाद चारों बदमाशों को पकड़ लिया जिनसे हथियार बरामद किए गए हैं। नापासर के हिस्ट्रीशीटर गुसांईसर छोटा निवासी रामस्वरूप निंबड़िया, विजयपाल जाट, और सीताराम निंबडिया व श्रीडूंगरगढ़ निवासी कालू भार्गव डीडवाना गए थे। वहां से नई बोलेरो गाड़ी लेकर आए जो कालू के नाम थी। मंगलवार की देर रात को करीब 3.30 बजे इन बदमाशों की शोभासर-बीछवाल टोल नाके पर काम करने वालों से बोलचाल हो गई। बदमाशों ने वहां मारपीट-तोड़फोड़ की। वहां से ये खारा पहुंचे और ट्रांसपोज से मारपीट कर छीना झपटी की। उसके बाद जयपुर बाइपास पहुंच गए और वहां गणगौर होटल पर काम करने वाले चन्द्रप्रकाश बिश्नोई पर लोहे के पाइप से हमला किया। चारों बदमाश बोलेरो लेकर एनएच 11 पर सेरूणा की रोही में वीर तेजा होटल गए और वहां जमकर उत्पात मचाया। खिड़की-दरवाजों के शीशे, कुर्सियां तोड़ दी। वहां मौजूद कर्मियों को धमकाया और मारपीट करने लगे तो वे जान बचाकर इस दौरान होटल संचालक रामनिवास गोदारा बाहर आया तो बदमाशों ने उस पर फायरिंग की और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। जानकारी मिलने पर एसपी
तेजस्विनी गौतम मौके पर पहुंची और जानकारी ली
एएसपी ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान के सुपरविजन में पुलिस की 10 टीमें बनाई और बदमाशों की तलाश शुरू की। बुधवार को सायंताल करीब 4 बजे चारों बदमाशों को जामसर इलाके में पकड़ लिया गया। अभियुक्तों की तलाशी ली तो उनके पास एक पिस्टल, देशी कट्टा और कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने हथियार और बोलेरो जब्त कर ली है। चारों अभियुक्तों को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आदतन अपराधी रामस्वरूप के खिलाफ 16 और विजयपाल पर 8 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को पता चला है कि बदमाशों ने हाइवे पर एक-दो अन्य जगहों पर भी वारदात की है जिसकी तस्दीक की जा रही है। सेरूणा, नापासर, बीछवाल और जामसर थानों में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। बदमाशों ने पुरानी अनबन के कारण वारदातों को अंजाम दिया। टोल नाकों पर उनकी गाड़ियों से टोल वसूला जाता था जिससे वे खफा थे। इसके अलावा हाइवे पर होटल-रेस्टोरेंट में पूर्व में खाना खाने के दौरान रुपयों के लेनदेन व अन्य कारणों से बोलचाल हो चुकी थी। इसके अलावा ट्रांसपोर्टर मनोज से कालू की अनबन थी। नई गाड़ी लाने पर नशे की हालत में बदमाशों में ने हिसाब चुकता करने की ठानी और वारदातों को अंजाम दिया। ऐसे आए पकड़ में डीडवाना में नई बोलेरो गाड़ी लेने गए बदमाशों में उपनी गांव निवासी रामनिवास भी शामिल था। वहां से वापस बीकानेर लौटे तो वास को पता चला कि उसकी माता पीबीएम अस्पताल में भर्ती है और हालत गंभीर है। वे अस्पताल पहुंचे जहां रामनिवास रुक गया और चारों बदमाश वहां से रवाना हो गए। उसके बाद लगातार वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस बदमाशों की खोजबीन में जुटी तो सामने आया कि उपनी गांव का रामनिवास भी इनके साथ था। उससे पूछताछ की गई तो डीडवाना से नई गाड़ी लाने और बदमाशों के नामों का खुलासा या। सीओ सदर आईपीएस रमेश, सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज, सीओ लूणकरणसर नरेन्द्र पूनिया, एसएचओ जामसर, सेरूणा, नापासर, बीछवाल, डीएसटी ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुराग जुटाकर बदमाशों का पीछा किया और खोजबीन शुरू की। जामसर थाने के हेड कांस्टेबल विनोद कुमार को सूचना मिली कि बदमाश बम्बलू में हो सकते हैं। एसएचओ रवि मीणा के साथ पुलिस की टीम वहां पहुंची और चामाशों को गिरफ्त में ले लिया।
नोट-सत्यार्थ न्यूज की तरफ से चलाई जा रही ऑनलाइन DRAWING COMPETITION DRAW YOUR WORLD में आप भी भाग ले सकते हैआज ही करे अपना रजिस्ट्रेशन ओर करवाये प्रतियोगिता बिलकुल फ्री है प्रतियोगिता में आयु सीमा निर्धारित है 05 से 15 YEAR प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को आकर्षक गिफ्ट हैम्पर दिया जाएगा नीचे दी गई लिंक को ओपन करके अपना फ्रॉम सबमिट करें या सम्पर्क करें
????8005946235मनोज माहेश्वरी
????90792 48960रमाकान्त झंवर