रिपोर्टर निखिल गोयल
भक्त की करुण पुकार सुन भगवान नरसिंह ने लिया अवतार।
भक्त की करुण पुकार सुन भगवान नरसिंह ने लिया अवतार।
बैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को भगवान विष्णु ने श्री नरसिंह अवतार लेकर दैत्यों के राजा हिरन कश्यप का वध किया इस दिन भगवान श्री नरसिंह ने खंबे को चीरकर भक्त पहलाद की रक्षा के अवतार लिया इस दिन उनका जन्मोत्सव मनाया जाता है उनका सर सिंह का और शरीर मानव का इसलिए उनका नाम नरसिंह था इस अवसर पर नरसिंह की पुजारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि हमारे दादा परदादा नरसिंह जन्म उत्सव 100 वर्षों से मानते चले आ रहे हैं जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से श्रद्धा भाव से मनाया गया