सत्यार्थ न्यूज़
रिपोर्टर मनोज कुमार
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई
आगर-मालवा, 22 मई /कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक लेकर ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की । बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में मनरेगा से स्वीकृत समस्त गौशालाओं की ग्राम पंचायतवार समीक्षा कर प्रगतिरत गौशालाओ को 30 जून तक पूर्ण करवाएं जाने एवं जो गौशलाएं भौतिक रूप से पूर्ण हो गई परंतु संचालित नही उनका संचालन किए जाने हेतु समय-सीमा निर्धारित की तथा जो गौशालाये संचालित है उनमें बिजली, पानी, भूसे की व्यवस्था के साथ गौवंश के सतत् स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने मनरेगा अभिसरण से पूर्व के वर्षो में स्वीकृत आंगनवाड़ी भवन जो प्रारंभ होकर आज दिनांक तक पूर्ण नही हुए हैं, उन्हें पूर्ण करवाए जाने हेतु समय सीमा निर्धारित की एवं पूर्व वर्षों के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कर कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किए जाने के साथ ही श्रमिक नियोजन बढ़ाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत सीईओ जिला पंचायत द्वारा अपूर्ण आवासों की समीक्षा कर 30 जून2024 तक आवास पूर्ण करने के निर्देश दिये गए है। पी एम पोषण योजना अंतर्गत संलग्न ऐसे समूह जो शालाओं में मध्यान्ह भोजन संचालन का कार्य कर रहे हैं उनकी जनपदवार समीक्षा कर 30 जून तक नवीनीकरण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा एस बी एम अंर्तगत प्रगतिरत सीएससी एवं सेग्रीगेशन शेड पूर्ण करवाए जाने हेतु समय-सीमा निर्धारित की गई।
समीक्षा बैठक में परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री मनीष सिंह तंवर, सीईओ जनपद श्री मोहनलाल स्वर्णकार,श्री राजेश शाक्य,परियोजना अधिकारी एमडीएम श्री जैन , पीओ आवास श्री अचाले,एसडीओ ग्रा.या.से. श्री खान,श्री सोराष्ट्रीय,श्री अहिरवार, समस्त सीडीपीओ महिला बाल विकास विभाग एवं जनपद पंचायत के समस्त उपयंत्री, एपीओ,सहायक लेखाधिकारी, बीसी एस बी एम, बी सी आवास,कलस्टर अधिकारी,पंचायत निरीक्षक जनपद पंचायत के साथ ही ग्राम पंचायतो के सचिव, जीआरएस, उपस्थित रहे।