Advertisement

जालौन : छेड़खानी और लूट के मुकदमे मे समझौता न करने पर खेतो मे लगाई आग ।

www.satyarath.com

• छेड़खानी और लूट के मुकदमे मे समझौता न करने पर खेतो मे लगाई आग ।

satyarath.com

ब्यूरो चीफ रितिक कुमार जिला जालौन उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर 9696136462

 

उरई । ऐट थाना क्षेत्र के एक ग्राम छेड़खानी और लूट के आरोपी ने पीड़िता के खेत मे आग लगा दी जिससे उसकी लाखो रूपये की फसल जल कर खाक हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस अधीक्षक ईराज राजा को जनसुनवाई के एक वृद्ध पिता अपनी पुत्री के साथ आकर शिकायत की कि वह लालता प्रसाद पुत्र श्री राजाराम खंगार निवासी ग्राम विरासनी, थाना कोतवाली एट, जिला जालौन का गरीब व कानून में आस्था रखने वाला ब्यक्ति है। उसकी मोजा विरासिनी में आराजी है जिसका प्रार्थी संक्रमणीय भूमिधर मालिक काबिज है। प्रार्थी ने अपनी आराजी में गेहूं की फसल बोई थी जो अच्छी हालत में थी प्रार्थी ने अपनी उक्त फसल को कटवा कर दो सेका दो खेतों में ही लगवा दिये थे। प्रार्थी की चार बीघा की गेहूँ की फसल थी दिनांक 01.05.2024 को शाम करीब 7:30 बजे ग्राम के ही सतीश पुत्र ओमप्रकाश शिवहरे व रामलला पुत्र विनोद उर्फ लेखपाल शिवहरे व रामजी पुत्र ओमप्रकाश व ऊषा पत्नी ओमप्रकाश ने प्रार्थी की फसल में रंजिशन आग लगा दी। उक्त बक्त थेसिंग के लिए प्रार्थी व प्रार्थी का पुत्र धनंजय सिंह व पुत्री मालती देवी यही खेत पर थे। दोनों सेकों में आग लगी देखकर प्रार्थी व प्रार्थी के पुत्र पुत्री चिल्लाने लगे व रोने लगे ती गांव व आस पास के खेती के लोग दौड कर आ गये उक्त लोगों को देखकर उक्त सतीश व रामलला प्रार्थी को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। उक्त लोग प्रार्थी से रंजिश रखते है। प्रार्थी का एक मुकदमा एस्०टी० नं० 03/2023 सरकार बनाम सतीश चल रहा है उसकी घटना दिनांक 28/11/2022 को उसकी पुत्री काॅलेज से बापिस आ रही थी समय करीब शाम 4 बजे जन सेवा केन्द्र, राजेश प्रजापति कस्बा (एट) की दुकान पर अपनी छात्रवृत्ति का पता करने गई थी उसी समय सतीश पुत्र ओमप्रकाश लड़का मेरे गांव उसी दुकान पर आ गया और उसने मुझसे कहा मेरे साथ चलो नहीं तो मैं तुम्हे जान से मार दूंगा जब मैंने साथ जाने से मना किया तो उसने मेरे साथ जबरजस्ती की और मेरे साथ मारपीट की मुझे लात घूसे से बहुत मारा जब मैंने मारने से मना किया तो मेरे साथ छेड़खानी की मेरा फोन छीन लिया। जिसमे छेड़खानी लूट की धाराओ मे विचरण लम्बित है इस लिए प्रार्थी पर दबाव बनाने व उक्त मुकदमा बापस लेने के लिए कट्टा व तेजाब व तलवार से मारने के लिए डराते व धमकाते रहते है जिससे प्रार्थी व परिवार भयभीत है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!