सत्यार्थ न्यूज़
रिपोर्टर मनोज कुमार
अखिल भारतीय क्षत्रिय राठौर तेली समाज द्वारा बड़ी ही धूमधाम से मनाई भगवान श्री नरसिंह की जयंती
सोयतकला –अखिल भारतीय क्षत्रिय राठौर तेली समाज द्वारा बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान श्री नरसिंह जी का जन्मोउत्सव समाज बन्दुओ के सहयोग से मंदिर मे विराजमान भगवान नरसिंह जी का आकर्षक श्रृंगार किया गया इस से पूर्व 21 मई मंगलवार 2024 की मध्य रात्री में समाजजनों द्वारा मंदिर को फूलमाला से सजाया गया वही 22 मई 2024 बुधवार को मंदिर पुजारी बबलु वैष्णव के द्वारा भगवान श्री नरसिंह जी को चोला चढ़ाया गया एवं भगवान नरसिंह जी का आकर्षक श्रृंगार किया गया ततपश्चात पूजारी के द्वारा महाआरती हुई |
भगवान श्री नरसिंह जी को देव विमान में नगर की जनता का हाल जानने नगर मे निकले भगवान नरसिंह जी का चल समारोह पट्टी मोहल्ले में स्थिति अति प्राचीन भगवान नरसिंह मंदिर से प्रारंभ होकर चाणक चौक , छत्री चौक , माधव चौक , बस स्टैंड , विवेकानंद स्कूल के सामने से होता हुवा बालाजी मंदिर , ब्राह्मण मोहल्ले से वापस चाणक चौक से समाज के मंदिर पर पहुची जहा चल समारोह का समापन हुवा भगवान श्री नरसिंह जी की महाआरती कर महाप्रसादी वितरित की गई | शोभायात्रा का नगर में नगर की जनता द्वारा जगह जगह फूल माला पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया वही जुलूस में राठौर (तेली) समाज के युवाओं व महिलाओं ने नाचते हुवे बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसके बाद सभी समाजबंधु ने एक साथ मिलकर सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की |
भगवान नरसिंह जी की शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया | हिंदू युवा उत्सव समिति द्वारा भी चल समारोह का स्वागत किया गया | नायक परिवार की ओर से चल समारोह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया | नगर परिषद पार्षद प्रतिनिधि निलेश राठौर के द्वारा माधव चौक में चल समारोह के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई | वही विजय जी राठौर के द्वारा पुष्प वर्षा कर चल समारोह का स्वागत किया गया | उक्त जानकारी क्षत्रिय राठौर समाज के नगर अध्यक्ष मनीष राठौर के द्वारा दी गई |