सत्यार्थ न्यूज़
रिपोर्टर मनोज कुमार
लू और तापघात से केवल मनुष्य ही नही पशु पक्षी भी हो रहे परेशान
भारत में लू/हीटवेव को तब माना जाता है जब किसी स्थान का अधिकतम तापमान कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो वर्तमान में सुसनेर का अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस है जो लू/हीटवेव की श्रेणी में आता है
लू लगने के संकेत या लक्षण
पसीना न आना ,बार बार पेशाब आना ,गर्म लाल और शुष्क त्वचा,सरदर्द,थकान व चक्कर आना,उल्टियां होना,शरीर का तापमान बढ़ना बेहोश हो जाना,आंखों की पुतलियां छोटी होना ।
लू या तापघात बचाव हेतु सलाह
बेवजह धूप में न निकलने से बचें, छतरी का उपयोग अवश्य रूप से करें,संभव हो तो धूप में चश्में का उपयोग करें, कम से कम दिन में 3 से 4 लीटर पानी अवश्य पिए,
* ORS का घोल, नाररयल पानी, छाछ, नीबू पानी, फलों के जूस का सेवन लाभदायक होता है और
बुखार या लू लगने पर जल्द से जल्द नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र/अस्पताल से
संपर्क कर आवश्यक दवा का उपयोग करें।
उपरोक्त जानकारी भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा आयोजित आभासी मीटिंग राज्य के सभी स्काउटर के लिए आयोजित की गई जिसमे आगर से स्काउट मास्टर भेरुलाल ओसारा सम्मलित हुए जिसमे आवश्यक दिशा निर्देश जन सामान्य तक पहुंचना और लोगो को सोशल मीडिया से जागरूक किया जिससे से भीषण गर्मी में जनता के साथ साथ पशु पक्षी को भी लू तापधात से बचाने के लिए लोगो से अपील की