*क्षेत्र में चल रहे शराब के अवैध ठेको को बन्द करवाने के लिए विधायक ताराचंद सारस्वत ने पुलिस प्रशासन को दिए सख्त निर्देश*
न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्री डूंगरगढ़ । क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रही शराब और अवैध ब्रांचे बंद करवाने के लिए विधायक ताराचंद सारस्वत ने कड़ा रुख अपनाते हुए थानाधिकारी (ci)और सर्किल ऑफिसर (co)को दिए सख्त निर्देश तथा रात्रि 8 बजे बाद स्वीकृत दुकानों पर भी शराब बिक्री बंद रखने के लिए आबकारी और प्रशासन को निर्देश दिए । विधायक ने इसके साथ-साथ अन्य नशा सम्बंधित अवैध व्यापार पर भी अंकुश लगाने के लिए प्रशासन को कहा है। इस सन्दर्भ में विधायक ने आमजन को भी जागरूकता के साथ सहयोग करने के लिए अपील कि है की आपके संज्ञान में अगर कहीं अवैध नशे का व्यापार हो रहा हो अथवा ग्रामीणों के विरोध के बाद भी अगर कहीं शराब के ठेके चल रहे हो तो प्रशासन को जरूर अवगत करवाएं ताकि उन पर भी उचित कार्यवाही की जा सके । जिससे क्षेत्र के युवा पीढ़ी के भविष्य को दलदल में जाने से बचाया जा सके तथा क्षेत्र में नशे से फेल रही अशांति पर अंकुश लगाया जा सके ।