न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
आज श्रीडूंगरगढ़ कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व विधायक मंगलारामजी गोदारा के नेतृत्व में पंचायती_राज व सूचना_क्रांति के जनक एवं भारत_रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव_गांधी जी की “शहादत दिवस” पर उन्हें भावभीनी श्रंद्धाजलि अर्पित की गई इस दौरान कांग्रेस नेता केशराराम गोदारा, सरपंच एशोसिएशन अध्य्क्ष लक्ष्मण कडवासरा, सरपंच गण मोडाराम महिया, भीखाराम जाखड़, सहीराम नायक, मुखराम नेण, श्रीराम गर्वा, पार्षदगण मनोज पारख, यूसुफ, संदीप नाइ, प्रहलाद सोनी व कुम्भाराम जाखड़, राजेश मंडा, मनोज महिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे