रिपोर्टर निखिल गोयल
नंद बाबा के घर भगवान श्री कृष्ण का जन्म
चांचौड़ा क्षेत्र के ग्राम गेहूखेड़ी इस समय धर्ममय वातावरण व्याप्त है। अतः भगवान की असीम कृपा से दिन में श्रीमद्भागवत कथा प्रवक्ता बाल व्यास पंडित श्री हर्षित जी महाराज गेहूंखेड़ी वालों के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा एवं रात्रि में श्री राम कथा श्री राम कथा प्रवक्ता आचार्य पंडित श्री घनश्याम जी महाराज गेहूंखेड़ी वालों के मुखारविंद से श्रद्धालुओं को श्रवण करायी जा रही है।
गुरुवार 16 मई से ग्राम वासियों ने बड़े उत्साह पूर्वक कलशयात्रा निकाली । श्री मद्भागवत कथा का समय दोपहर १२ बजे ४ बजे तक एवं श्री राम कथा का समय रात्रि ८ बजे १०:३० बजे तक रखा गया।
समस्त सम्माननीय धर्मप्रेमी श्रृद्धालुओं से आग्रह किया जा रहा है कि दोनो कथा श्रृवण कर धर्मलाभ लेकर अपने जीवन को धन्य करें। कथा का समापन २२ मई को प्रसादी वितरण कर किया जायेगा।
कथा के तृतीय दिवस में माता सती, भगवान शिव की इच्छा से ही वीरभद्र के द्वारा दक्ष प्रजापति के यज्ञ का विध्वंस किया। दक्ष प्रजापति के बकरे का सिर लगाया इस प्रकार अनेक कथा का वर्णन किया। श्रीमद भागवत कथा चतुर्थ दिवस में श्री कृष्णा जन्मोत्सव मनाया गया श्री नंद बाबा के घर भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ अतः श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया कथा का रसपान पीने वाले श्रद्धालु झूम उठे नाचते रहे।