न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.शराब पीने के लिए पैसा न देने पर मारपीट, दो के
खिलाफ मामला दर्ज-
युवक को रोक कर शराब के लिए रूपए मांगने और नहीं देने पर मारपीट का मामला नोखा थाना से सामने आया है। इस संबंध में जोरावरपुरा नोखा निवासी शंकरलाल ने बीकासर निवासी रेवंतसिंह व कालु के खिलाफ नोखा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना 20 मई नोखा जैन चौक की है। शाम करीब सवा पांच बजे वह जैन बैंक, नोखा में खड़ा था। तभी रेवंतसिंह व कालु हाथों में लोहे के सरिये लेकर वहां आये व उससे शराब पीने के लिए रुपए मांगे। परिवादी ने रुपए देने से मना किया तो रेवंतसिंह ने लोहे के सरिये से मारने की कोशिश की। परिवादी ने अपना हाथ बचाव में आगे किया तो दूसरे हाथ पर सरिये से मारी। इसके अलावा आरोपी ने शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट मारी। आरोपी कालु ने दाये हाथ के बाजू पर लोहे के सरिये से चोट मारी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
2.रात करीब दो बजे के आसपास बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास अचानक ट्रोमा सेंटर पहुंचे-
बीतीरात करीब दो बजे के आसपास बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास अचानक ट्रोमा सेंटर पहुंच गए। दरअसल, मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में रात को एक्सीडेंट में हुआ। जिसमें एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को कुछ लड़के ट्रोमा सेंटर लेकर गए। जहां इन लड़कों व ट्रोमा सेंटर के स्टाफ के बीच ईलाज के लेकर बोलचाल हो गई। देखते ही देखते मामला गर्मा गया। स्टाफ व लड़कों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। ऐसे में उन लड़कों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाने का प्रयास तो वहां खड़े गार्ड व अन्य स्टाफ ने उन लड़कों के हाथ से मोबाइल छीन लिया। उसके बाद ये लड़के सीधे रात को करीब डेढ़ बजे के आसपास विधायक जेठानंद के घर पहुंच गए और विधायक को पूरा घटनाक्रम बताया। जेठानंद रात को करीब दो बजे के आसपास ट्रोमा सेंटर पहुंचे और स्टाफ व लड़कों को दोनों बिठाकर समझाया और दोनों के बीच समझौता करवाकर ईलाज शुरू करवाया। विधायक व्यास ने बताया कि दोनों अपनी जगह पर सही थे। ऐसे में दोनों को बिठाकर समझाईश करवाकर मामला शांत करवाया। उसके बाद विधायक व्यास पूरे ट्रोमा सेंटर में घूमे और ऊपर वार्ड में बंद पड़े एसी को देख नाराजगी जताई। उन्होंने तुरंत पीबीएम अधीक्षक को फोन लगाकर व्यवस्था में सुधार करने को कहा।
3.पैदल घर लौट रहे व्यक्ति को वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत-
पैदल घर लौट रहे व्यक्ति को वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के साले ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गंगाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। हादसा 19 मई को पुराना बस स्टैंड के पास नोखा रोड पर हुआ। पाबु चौक वाल्मीकि बस्ती गंगाशहर निवासी राजु पुत्र रामस्वरुप ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उसका जीजा शांति प्रकाश अपने घर पैदल आ रहा था। अज्ञात एक कार चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलकार उसके जीजा को टक्कर मारकर भाग गया। शांती प्रकाश को घायल अवस्था में पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
4.व्यापारी बंसल के साथ लाखों रूपये व कार अज्ञात जने लूटकर भागे-
शहर के बीछवाल थाना इलाके में सोमवार देर रात्रि को व्यापारी नीरज बंसल की कार को अज्ञात लूटेरों ने लूट कर भाग गये। जानकारी सामने आ रही है कि कार में करीब बीस लाख रूपये नगदी थे। जानकारी के अनुसार नीरज बंसल खाजूवाला से बीकानेर आ रहे थे तभी पूगल से निकले ओर शोभासर पुलिया के पास सड़क पर तीन अज्ञात लोगों ने कार को रोका जब ड्राईवर ने कार को रोकी तो तीनों युवकों ने नीरज बंसल को कार से उतारा ओर ड्राईवर सहित ही कार को ले गये। बताया जा रहा है कि बंसल के कारण ड्राईवर आज अवकाश पर था इसलिए आज नया ड्राईवर को भेजा था जो बंसल को बीस लाख रूपये सहित खाजूवाला से लेकर आ रहा था तभी रास्ते में तीन लोग व ड्राईवर ने मिलकर लूटेरों ने कार व नगदी लूट कर भाग गये है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने पूरे जिले में एक श्रेणी की नाकाबंदी करवाई है। पुलिस लुटेरों की खोजबीन में ताकत झोंक दी है।
5.पुरानी रंजिश में धारदार हथियार से प्राइवेट पार्ट पर हमला-
अनूपगढ़। पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर चार लोगों तलवारों से हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित का प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश की। चारों आरोपी युवक को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। मामला अनूपगढ़ जिले के गांव 19 एपीडी चौक का है। पुलिस हेड कॉन्स्टेबल मदन लाल ने बताया-घायल 19 एपीडी निवासी युवक ने बताया कि वह सोमवार को दिन में वह अनूपगढ़ आया हुआ था। शाम को लगभग 4 बजे वह अपने घर वापस जा रहा था। वह जैसे ही गांव के बाहर पहुंचा तो पूर्व रंजिश के चलते लाडी, राजू गिल, गोरा और बिट्टू एक कार पर सवार होकर आए और उसे रोक लिया। इस दौरान लाडी के हाथ में पिस्तौल और अन्यों के हाथ में धारदार हथियार। युवक ने आरोप लगाया है कि सभी ने उसे जान से मारने की नीयत से उसके सर पर ताबडतोड़ हमला कर दिया। गोरा ने धारदार हथियार से उसके गुप्तांग पर वार किए। चारों आरोपी हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना एंबुलेंस और पीड़ित के परिवार को दी। सूचना पर घायल के परिजन मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान लिए है
6.खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से काश्तकार की मौत-
छत्तरगढ़ तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत सतासर के खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से एक काश्तकार की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, किसान इकबाल खां के खेत में सिचाई के लिए बनी पानी की डिग्गी में गिरने से काश्तकार राजूसिह निवासी मोतीगढ़ की मौत हो गई। इसकी सूचना को मिलने पर हेड कांस्टेबल रामचरण मीना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर पानी की डिग्गी से काश्तकार राजूसिंह का शव बाहर निकलवाया।
7.बीकानेर में इस जगह युवक पर पिस्तौल तानी, मारपीट कर ले गए रुपए-
दोस्त को बचाने आये युवक के साथ मारपीट करने का मामला कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के
अनुसार यह मामला छिपों का मौहल्ला खारीया कुआं के पास रहने वाले पवन कुमार सुथार ने मनोज भाजपा (नायक),हर्षित, अजय व दो-तीन अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना 20 मई को बागीनाडा हनुमानजी मंदिर के पीछे की है। परिवादी ने बताया कि वह होटल से खारिया कुआं गोगागेट जा रहा था तब हनुमानजी मंदिर के पीछे उसके दोस्त शाहबाज उर्फ पोलो के साथ मनोज भाजपा, हर्षित नायक, अजय व दो अन्य व्यक्ति मारपीट कर रहे थे। तब उसने बीच बचाव किया तो हर्षित ने उसके उपर बंदुक तान दी व मनोज भाजपा ने उसे ईंट से मारा व अन्य ने उसके साथ मारपीट की। आरोपी है कि उसके शर्ट की उपर की जेब से 5700 रुपए निकाल लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
8.बीकानेर में इन दो अलग-अलग जगहों पर लगी आग-
बीकानेर शिववैली में दो स्थान पर आग लगने की घटनाएं
सामने आई। गंगाशहर पुलिस थाने के हेतराम से मिली
जानकारी के अनुसार अग्रवाल भवन के सामने डंपिग यार्ड का कचरे ढेर में आग लगी और दूसरी यहां कोई प्लास्टिक के गोदाम के छत पर आग लग गई। दोनों जगह पर आग को बुझा दिया गया। हेतराम ने बताया कि प्लास्टिक गोदाम के बाहर कचरा पड़ा था। जिसमें किसी ने आग लगा दी। यहां से चिंगारी उड़कर प्लास्टिक गोदाम के छत पर पड़े सामान में जा लगी। छत पर पड़ा सामान जल गया। गनीमत रही कि आग को गोदाम में रखे प्लास्टिक सामान तक पहुंचने से पहले ही बुझा दिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।
9.वन विभाग के जंगल में आग, इतने पेड़ झुलसे-
तेज गर्मी के चलते बज्जू के ग्रामीण क्षेत्र में वन विभाग के जंगल मे आग लग गई। सोमवार शाम करीब 4 बजे आग लगने से करीब 200 पेड़ झुलस गए। बरसलपुर ब्रांच की आरडी 4 पर ब्राह्मणों की ढाणी 1 डीओबीबी के वन विभाग के जंगल मे अचानक आग लग गई। ग्रामीणों व किसानों ने 3 घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सबसे मजेदार बात यह है कि बीकानेर से दमकल जब पहुँची तब तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया था। आग करीब 150 मीटर दायरे में लगी जिससे सफेदा, किंकर अन्य किस्मों के 200 से ज्यादा पेड़ झुलस गए। उपखंड मुख्यालय पर पिछले वर्षों में गर्मियों के दिनों में कुछ दिन के लिए दमकल उपलब्ध करवाई थी, मगर कुछ दिनों बाद बीकानेर वापस भेज दी गई थी जिससे निराशा बनी है। सोमवार को जगल में आग लगने के बाद दमकल की मांग एकबार फिर से मुखर होने लगी है।
10.सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार अब गिरफ्तार-
चूरू के महिला थाने में साल 2018 में दर्ज नाबालिग बेटी से रेप के आरोपी सौतेले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद से फरार चल रहे आरोपी पर पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। आरोपी ने अपनी फरारी बैंगलोर, दिल्ली और कोलकाता शहरों में रहकर काटी थी। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस न काट में पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।महिला थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी रामचन्द्र चेतीवाल ने बताया कि अगस्त 2018 में 13 वर्षीय नाबालिग के मामा ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी बहन का बाड़मेर के शालीभद्र से पुर्नविवाह हुआ था। उसकी बहन के पहले से 3 संतान श्रीगे इस शादी के बाद उसके साथ ही बाड़मेर रहते थे। 13 वर्षीय नाबालिग ने अपने मामा को एक दिन कॉल किया और उसे चूरू ले जाने के लिए कहा। जिसके बाद 17 अगस्त 2018 को उसे चूरू लेकर आ गए। चूरू में आने के बाद जब उससे पूछा तो नाबालिग ने बताया कि उसका सौतेले पिता शालीभद्र उस पर गंदी नजर रखता है और अश्लील और गंदी हरकतें करता है। आरोपी पिता ने धमकी दी कि किसी को बता उसे और उसकी मां को घर से निकाल देगा। 15 अगस्त 2018 को आरोपी ने बाथरुम में ले जाकर उसके साथ रेप भी किया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आईपीसी और पोक्सो की धाराओं में मामला दर्ज किया।वारदात के बाद से ही आरोपी फरार हो गया और गिरफ्तारी से बचता रहा। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर पांच हजार का इनाम रखा। अब मुखबिर की सूचना के बाद महिला थाने के कॉ अनूप और मुकेश ने आरोपी सौतेले पिता को बाड़मेर से गिरफ्तार कर लिया। जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।
11.शहर में नहीं रुक रही चोरी की घटनाएं, दो घरो से सोने- चांदी का सामान व नकदी ले गए चोर
शहर के दो थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात होना सामने आया है। पहली वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जहां चोर सोने-चांदी का सामान व नकदी चोरी कर ले गए। इस संबंध में शिव मंदिर के पास रहने वाले रवि सोनी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मामला दर्ज कराया है। चोरी की यह घटना 20 की रात की है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात चोर उसके घर के अंदर घुसे और सोने-चांदी का सामान तथा नब्बे हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गया। जिसमें कुछ छूटे पैसे भी थे।वहीं चोरी की दूसरी घटना नयाशहर थाना क्षेत्र की है। जहां चोरों ने रात के समय में घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना 18 मई की रात को मुरलीधर व्यास कॉलोनी में राजकुमार के घर पर हुई। इस संबंध में राजकुमार ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मामला दर्ज कराया है। राजकु… पताया कि 18 मई की रात को अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और सामान, नकदी व नहने चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।