हर उम्र में अरोग्य प्राप्ति हेतु योग एक रामबाण औषधि है प्रदेश संरक्षक
न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्री डूंगरगढ़। कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन में आयोजित पिछ्ले ढाई सालों से नियमित योगा क्लास जिसमें प्रदेश के लोकप्रिय योग एक्सपर्ट जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है। राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया। कि हर उम्र में अरोग्य प्राप्ति हेतु योग एक रामबाण औषधि है। इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर इंसान से कुछ ना कुछ गलतियां तो होती रहती है अनियमित दिनचर्या, गलत खानपान, गलत व्यवहार, व्यायाम के लिए समय न मिलना या अनुवांशिक कारणों से आज का हर इंसान पीड़ित है। रोगी व्यक्ति अपना समय ठीक तरह से मैनेज नहीं कर पाता। उनका जीवन बहुत ही कठिनाइयों में गुजरता है। ओम कालवा कहते हैं कि पहला सुख निरोगी काया को साकार रूप देना है तो प्राकृतिक आदतों को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना ही होगा वरना वर्तमान तो खराब होता ही है भविष्य भी अंधकार में चला जाता है। ओम कालवा आम नागरीकों से अपील करते हुए कहते हैं कि जीवन बहुत ही बेशकीमती है उसे अच्छी तरह से जिओ और अपना सम्पूर्ण जीवन समाज और राष्ट्र हित में लगाओ फिर देखो जीवन का आनंद। योगा क्लास में ओम कालवा योग के साथ जीवन विज्ञान और ध्यान के बारे में विस्तृत बताते हैं संस्था के अध्यक्ष भीखमचन्द पुगलिया, मंत्री धर्मचन्द धाडेवा, प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने कस्बे वासियों से अपील करते हुए अधिक से अधिक संख्या में योग और प्रेक्षा मेडिटेशन से जोड़ने की बात कही। शिविर में नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, हरि प्रसाद भादू, मंजू चौधरी, अजय कुमार सुखीजा, पन्नालाल सारण, ओम प्रकाश गोदारा, सुख देव सिंह राजपुरोहित, रामधन मीणा, दीपिका सुखीजा, रेखा सोनी, पुनम मोहता, अंजली सोनी, ललिता मोहता, ट्विंकल मोहता, किरण डागा, नारायण पुरोहित, श्याम सुंदर मूंधड़ा, महादेव सोनी, गुड़िया नैन, गौरजा सुथार, प्यारेलाल सोनी, योगिता कालवा, मंजू देवी, योगानंद कालवा, राकेश कुमार पडिहार, दामोदर बोहरा, चंद्रमुखी घिंटाला, आदिति सुखीजा व गणमान्य योग प्रेमियों ने योग शिक्षक ओम कालवा और संस्था का आभार व्यक्त किया।