महराजगंज ,टैगोर इण्टरमीडिएट कॉलेज के छात्र हुए सम्मानित, कॉलेज टॉप करने वाले छात्रों को,प्रबंधक ने किया सम्मानित
महराजगंज जनपद के खुटहा बाजार स्थित,टैगोर इण्टर मीडिएट कॉलेज में यूपी बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले, छात्र – छात्राओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कॉलेज के टॉपरों को मुख्य अतिथि भा.ज.पा. के युवा नेता आकाश गुप्ता,विशिष्ट अतिथि सत्यम कसौधन एवं कॉलेज के प्रबंधक श्री कौशल किशोर चौरसिया,प्रधानाचार्य श्री राम नरेश वर्मा ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि/विशिष्ट अतिथि एवं कॉलेज के प्रबंधक/प्रधानाचार्य ने पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
अतिथियों के स्वागत में कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कीं।
टैगोर इण्टरमीडिएट कॉलेज* खुटहा बाजार में हाई स्कूल की परीक्षा परिणाम में अनुज कुमार वर्मा पुत्र सुखदेव वर्मा ने कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज टॉपर बने। जिन्हें मुख्य अतिथि/विशिष्ट अतिथि एवं प्रबंधक श्री कौशल किशोर चौरसिया ने *कूलर* भेंट कर सम्मानित किया।
वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों में गुड़िया पुत्री मोहन कुमार एवं विष्णु वर्मा पुत्र उदयभान वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रधानाचार्य श्री राम नरेश वर्मा ने सीलिंग फैन भेंट कर सम्मानित किया।
इण्टर मीडिएट में अपना परचम लहराने वाले छात्रों में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर *ज्योति यादव पुत्री रामबदन यादव एवं खुश्बू पुत्री बबलू* ने कॉलेज को टॉप करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रही।
जबकि सानिया परवीन पुत्री फकरुद्दीन,आराधना पुत्री अंगद ने द्वितीय और रुखशाना खातून पुत्री इसराइल अली और राबिया पुत्री नुरहुदा ने तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल किया है।
कॉलेज के व्यवस्थापक श्री यशवंत चौरसिया ने बताया कि हाई स्कूल में एक छात्र प्रथम,एक छात्रा द्वितीय और एक छात्र तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
जबकि वहीं इण्टरमीडिएट में दो छात्राएं प्रथम,दो छात्राएं द्वितीय और दो छात्राएं तृतीय स्थान प्राप्त की हैं।
कॉलेज की ओर से सभी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को कूलर, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सीलिंग फैनऔर तृतीय श्रेणी वाले छात्रों को *वॉल वॉच* दे कर सम्मानित किया गया।नवोदय विद्यालय परीक्षा में सफल होने वाले छात्र *रामाशीष पुत्र वेदप्रकाश* को भी सीलिंग फैन देकर सम्मानित किया गया।
सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
Mon.9670089541.
महराजगंज 20/05/024