न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
कस्बे में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 26 मई को होने है। ऐसे में आज अध्यक्ष पद के लिए शेखरचंद्र दुगड़ ने चुनाव अधिकारी तेजकरण डागा व उप निर्वाचन अधिकारी कांतिलाल पुगलिया के सामने प्रस्तुत किया है। इस दौरान उनके साथ वर्तमान अध्यक्ष विजयराज सेठिया, पूर्व अध्यक्ष मदन मालू, हीरालाल पुगलिया, भंवरलाल दुगड़, कमल झाबक, मनोज डागा, श्रयांस कुंडलिया, गुलाब बोथरा, पवन हिरावत, मनोज पारख आदि मौजद रहे।