पंजाब में भाजपा के लिए अंडर करंट —
रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब —
जैसे जैसे लोकसभा चुनाव आगे बढ़ रहा है, पंजाब में सियासी पारा भी लगातार बढ़ता और बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। राज्य में लोकसभा चुनाव आखिरी चरण में होने वाले हैं। इस बार चारों मुख्य विपक्षी दल बिना कोई गंठबंधन अलग-अलग चुनाव मैदान में उतरे हैं। ग्रामीण इलाकों में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, आप , शिरोमणि अकाली दल के बीच और शहरों में भाजपा, आप , कांग्रेस के बीच होता दिखाई दे रहा है। पंजाब में इस बार वोटर खासकर शहरी इलाकों में अपने पत्ते मोटे तौर पर नही खोल रहें हैं यानी लगभग पांच सीटों पर अंडर करंट जैसी स्थिति बनी हुई है — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ के दौरों उपरांत स्थिति काफी हद तक साफ़ हो जाएगी। यदि ग्रामीण और शहरी इलाकों में वोटों का ध्रुवीकरण होता है तो इसका फायदा भाजपा को होने का अनुमान है ।