संतोष कुमार पांडे
सत्यार्थ न्यूज़ अयोध्या
डीजल खत्म होने के कारण साइड में खड़ी कंटेनर को पीछे से डीसीएम ने मारी टक्कर
मिल्कीपुर अयोध्या: आज रात को ग्राम सभा डीलीगिरधर प्रकाश के पूरवा के पास डीजल खत्म होने के कारण साइड में खड़ी कंटेनर जिसका नंबर यूपी51AT7041हैं! रात 3:30 पर पीछे से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी जिसका नंबर JN9643हैं जिसके अंदर लहसुन भरा हुआ था! इस हादसे में एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है! घायल हुए व्यक्ति का नाम सलमान है! जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष तथा एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है जिसका नाम छोटू बताया जा रहा है जिसकी उम्र लगभग 32 वर्ष बताई जा रही है! दोनों लोग डीसीएम के अंदर फंसे हुए थे मौके पर पहुंची 1033 स्थानीय लोगों वह इनायत नगर की पुलिस फोर्स के मदद से लोगों को खींचकर बाहर निकल गया! घायल व्यक्ति को 1033 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया वही बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति कानपुर के रहने वाले हैं!
















Leave a Reply