हिमाचल में भाजपा की रैली में शामिल होने पर शिक्षक को किया सस्पेंड, फोटो वायरल होने के बाद हुआ एक्शन
नाहन से पवन कुमार की रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में भी लोकसभा चुनावों का प्रचार तेजी से चल रहा हैं। वहीं अब एक सरकारी कर्मचारी को भाजपा की चुनावी रैली में भाग लेना महंगा पड़ा गया। चुनाव आयोग से शिकायत के बाद यह कर्मचारी बर्खास्त कर दिया गया है। शिमला संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी और सांसद सुरेश कश्यप की रैली में ये शिक्षक शामिल होने गया हुआ था।
नियमों का उल्लंघन करने पर सस्पेंड
हिमाचल प्रदेश में चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। चुनाव प्रचार जोरों पर है। साथ ही, एक शिक्षक प्रशांत शर्मा को चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया है।
सी-विजिल ऐप पर हुई शिकायत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह शिक्षक नाहन विधानसभा क्षेत्र के मलगांव स्कूल में शास्त्री के पद तैनात है। यह पिछले हफ्ते भाजपा प्रत्याशी की रैली में था। रैली में शामिल हुए शिक्षक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसके बाद किसी ने शिक्षक की शिकायत सी-विजिल एप के माध्यम से चुनाव आयोग को कर दी। शिक्षक को सस्पेंड करने से पहले उसे अपनी बात रखने का भी मौका दिया गया। उसके लिए भी नोटिस जारी किया गया था, लेकिन वह इस मामले में संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। इसके बाद उसका निलंबन कर दिया गया। शिक्षक के निलंबन की पुष्टि निर्वाचन अधिकारी और डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने की है। उन्होंने बताया कि मलगांव स्कूल के शिक्षक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं के साथ पोस्ट की गईं।