Advertisement

जालौन जिला अस्पताल के सर्जिकल बार्डो की बिजली गुल होने से मरीज तड़पने के लिए मजबूर।

www.satyarath.com

• जिला अस्पताल के सर्जिकल बार्डो की बिजली गुल होने से मरीज तड़पने के लिए मजबूर।

satyarath.com

ब्यूरो चीफ रितिक कुमार जिला जालौन , उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर 9696136465

 

उरई(जालौन)।भीषण और तपिश के बाद भी जिला अस्पताल की बिजली ब्यवस्था रामभरोसे चल रही है जहां पर बार्डो की बिजली घंटों के लिए गायब हो जाती है।जिससे मरोजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि जिला अस्पताल में बिजली विभाग का अलग से फीडर है तथा लाइट न आने पर सरकार द्वारा अस्पताल के अंदर आधा दर्जन जेनरेटरों की ब्यवस्था कर रखी है। इसके बाद भी भर्ती मरीजों को भीषण गर्मी से जूझना पड़ रहा है।जिला अस्पताल के सर्जिकल बार्डो नम्बर-10, 11 व 12 में आये दिन बिजली गुल हो जाने से बार्डो भर्ती मरीज तड़पने को मजबूर दिखाई दे रहे है।इन बार्डो में वह मरीज भर्ती है जिनके गंभीर आपरेशन हुए है जो चलने फिरने लायक नहीं है। ऐसे में इन बार्डो की बिजली गायब हो जाने से मरीज गर्मी के मारे तड़पते हुए दिखाई दे रहे है। इसके बाद भी अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों की समस्याओं को गंभीरता से ले रहे है जिसका खामियाजा मरीजों और उनके साथ में आने वाले तीमारदारों को भुगतना पड़ रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!