आम आदमी पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं :
रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब —
आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल अभद्रता मामले में आज दिल्ली पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को गिरफ्तार किया गया है। स्वाति मालीवाल ने बीते कल उन पर दिल्ली मुख्यमंत्री निवास पर गत 13 मई को विभव कुमार द्वारा की गई अभद्रता मारपीट संबंधी बयान मैजिस्ट्रेट के समक्ष दिए थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस द्वारा विभव पर एफआईआर दर्ज की गई थी और आज मुख्यमंत्री निवास से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही उन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस द्वारा उनका रिमांड मांगा जाएगा। इस सारे घटनाक्रम को लेकर पहले तो आम आदमी पार्टी बैकफुट पर थी परन्तु पिछले कल से आप ने इस घटना संबंधी दो वीडियो जारी किए हैं जिसमें स्वाति मालीवाल सीएम निवास पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से उलझ रही हैं और विभव कुमार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते उन्हें देखा जा सकता है। इसके अलावा वीडियो में उन पर चोट आदि के निशान दिखाई नही दे रहे हैं — अब इस वीडियो के जारी होने के बाद आप स्वाति मालीवाल पर हमला करते हुए उन्हें बीजेपी द्वारा अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध साजिश करने का गंभीर आरोप लगा रही है और हर तरह से विभव कुमार का बचाव किया जा रहा है।गौरतलब है कि इस सारे घटनाक्रम से आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनावों में नुक़सान हो सकता है इससे उबरने के लिए अब आप द्वारा फ्रंटफुट पर आकर विभव कुमार का बचाव किया जा रहा है ताकि और राजनीतिक नुक़सान से बचा जा सके। इस सारे घटनाक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार आक्रामक तरीके से आप और केजरीवाल पर जोरदार हमला कर रही है । भाजपा का कहना है कि उनका स्वाति मालीवाल पर हुए हाथापाई मामले में कोई हाथ नही है। अब इसका लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मुख्यतया दिल्ली और पंजाब में कितना नुक्सान होगा यह तो नतीजों के बाद ही सामने आएगा।