प्रमोद तिवारी के गढ़ में गरजेंगे सीएम योगी, पट्टी ,विश्वनाथगंज में ताबड़तोड़ जनसभा करेंगी अनुप्रिया पटेल!
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की ताबड़तोड़ रैलियां , सपा की बढ़ेगी टेंशन !
प्रतापगढ़ में सीएम योगी और अनुप्रिया पटेल की जनसभा से चढ़ेगा बीजेपी प्रत्याशी का चुनाव।
नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा की सफलता से गदगद बीजेपी ने की अब फाइनल रण की तैयारी!
19 मई को लालगंज में सीएम योगी करेंगे विशाल जनसभा।
20 मई को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पट्टी और विश्वनाथगंज के पहाड़पुर में करेंगी बड़ी जनसभा।
बीजेपी प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता के पक्ष में अनुप्रिया पटेल बनायेंगी माहौल।
प्रतापगढ़ में बड़ी तादात में हैं अनुप्रिया पटेल के समर्थक!
प्रचार के आखिरी दिन तक प्रतापगढ़ में बीजेपी के बड़े नेताओं की रैलियां हो रही प्रस्तावित!
प्रतापगढ़ में सियासी पारा गर्म!
???? शिवानन्द दूबे ????