भैसाकन्हार (क) में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर स्वास्थ्य शिविर व जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
सत्यार्थ न्यूज़ से संवाददाता पुनीत मरकाम
आज दिनाँक 17/05/2024 को आयुष्मान आरोग्य मंदिर भैंसाकन्हार (क) के खासपारा, भानुप्रतापपुर में विश्व रक्तचाप दिवस पर जनजागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक बृजेश उके ने बताया कि विश्व उच्च रक्तचाप दिवस हर वर्ष 17 मई को मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम “अपने रक्तचाप को सटीकता से मापें, इसे नियंत्रित करें, लंबे समय तक जीवित रहें” है। पर आधारित हैं।
उन्होंने आगे बताया कि विश्व उच्च रक्तचाप दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में मृत्यु के एक प्रमुख कारण उच्च रक्तचाप (हाई बीपी) के बारे में जागरूकता बढ़ाना। रक्तचाप माप विधियों में सटीकता को बढ़ावा देना, जनता को उच्च रक्तचाप और इसकी गंभीर चिकित्सीय जटिलताओं के महत्व के बारे में बताना। उच्च रक्तचाप की रोकथाम, पहचान और प्रबंधन पर जानकारी प्रदान करना है।
◆◆ कब होता है उच्च रक्तचाप (हाई बीपी)?
उच्च रक्तचाप तब होता है जब धमनी की दीवारों पर रक्तचाप सामान्य सीमा से अधिक हो जाता है। खराब जीवनशैली, असंतुलित आहार और शारीरिक गतिविधि की कमी उच्च रक्तचाप के शुरुआती कारणों में से हैं।
◆◆विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, बढ़ा हुआ रक्तचाप (हाई बीपी) स्वास्थ्य लिए सबसे खतरनाक है, इसके कारण हृदय रोग, स्ट्रोक, गुर्दे की समस्या,पैरालिसिस विकलांगता और शीघ्र मृत्यु तक हो सकती है।
शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता राणा एवं लता नरेटी द्वारा उपस्थित 40 महिला/पुरुष की बीपी व शुगर की जाँच की गई।जाँच में चिन्हित उच्च रक्तचाप व डाइबिटीज के मरीजों को निःशुल्क दवाई देकर नियमित सेवन करने के साथ ही नियमित योग,व्यायाम एवं सन्तुलित आहार करने की सलाह दी गई। साथ ही आभा आई.डी.बनाया गया ।इस अवसर पर ग्राम की महिलाएँ पुरुष उपस्थित हुए।