सत्यम कुमार आर्य पश्चिमी चंपारण
कल दिनांक 16/05/2024 को दोपहर के समय लोकजनसक्ति (रामबिलाश पासवान) के अध्यक्ष श्री चिराग पासवान एवम सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम) ने चुनावी क्षेत्र पश्चिमी चंपारण के रतवल का भ्रमण किया तथा लोगो के विचारों को जानने के कोशिश की उन्होंने अपनी पार्टी के द्वारा किए गए कार्यों को भी लोगो के सामने रखा तथा उन्होंने वादे भी किए की अगर हमारी पार्टी सत्ता में आती है तो और भी कार्य किए जायेंगे बिहार के विकास के लिए हमेशा आगे रहेंगे हरसंभव प्रायस रहेगा की बिहार तरक्की करे