न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
महात्मा गांधी स्कूल में लगाए परिंडे: गर्मियों में पक्षियों को मिलेगी सुविधा, नियमित पानी डालने की ली जिम्मेदारी
टोडाभीम बालघाट के पास जहां नगर मोरडा गांव कस्बा के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर में परिंदो के लिए परिंडे लगाए गए। इसे भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
इन दोनों काफी ज्यादा गर्मी पड़ रही है। जिससे बेजुबान पक्षियों को पीने का पानी मिल सकेगा। वही इस अवसर पर कनिष्ठ लिपिक वीरेंद्र गुर्जर व शिवकेश आदि में नियमित पानी भरने का बीडा उठाया। वहीं प्रधानाध्यापक श्याम बाबू ने पेड़ पर परिंडे लगाकर अभियान का शुभारंभ किया।
इससे बड़ा नहीं कोई पुय कार्य
इस अवसर पर अध्यापक चेतन मीणा ने कहा की गर्मी में पक्षियों के लिए परिंडे लगाने से बड़ा कोई पूर्ण कार्य नहीं है। बेजुबानाे की रक्षा करना हम सब का दायित्व है। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर 101 परिंडे लगाने की बात कही।
परशुराम सैनी टोडाभीम अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा है कि यह अभियान एक परमाथ का कार्य है।


















Leave a Reply