रिपोर्टर रमेश सोनकर
अयोध्या।रुदौली दरियाबाद ने दिया संदेश
फैजाबाद से सांसद बनेंगे अवधेश
आज ऐतिहासिक जनसभा का उमड़ा जनसैलाब यह गवाह दे रहा है कि अयोध्या में बदलाव होने जा रहा है समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक मिल्कीपुर माननीय श्री अवधेश प्रसाद जी के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी ने संबोधित किया।
शानदार सफल कार्यक्रम सफल बनाने के लिए
समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ता
पदाधिकारीयों को तहे दिल से धन्यवाद आभार।
फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के मवई में जनसभा के बाद मीडिया से बोले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कहा,
अयोध्या सौहार्द की राजधानी बने, अयोध्या से संदेश सकारात्मक राजनीति का जाए, अयोध्या का संदेश मिली जुली संस्कृति का है, एक दूसरे के प्रति प्रेम बढ़े और ऐसा वातावरण बने जिसमें कहीं भय की जगह ना हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने लगातार नकारात्मक राजनीति से भय का माहौल डराने का माहौल पैदा किया है, मुझे उम्मीद है अयोध्या के वासी इस बार अपने सबसे पुराने नेता अवधेश प्रसाद को चुनकर अयोध्या के विकास को और ऊंचाई पर ले जाने का काम करेंगे, भाजपा ने झूठ बोलकर जिस ऊंचाई पर पहुंचे थे अब वह ढलान पर आ गए हैं और नीचे जा रहे हैं, उनका काउंटडाउन शुरू हो गया है, जनता अब उनकी कहानी नहीं सुनना चाहती, उनके जो पुराने घिसे पिटे डायलॉग है उनको भी नहीं सुनना चाहती, जिस समय उन्हें पेपर लीक पर बात करनी चाहिए, जिस समय उन्हें नौजवानों की नौकरी पर बात करनी चाहिए,उस समय वह लोगों का ध्यान हटाना चाहते हैं अपनी बातों से, इलेक्ट्रोल बॉन्ड ने भारतीय जनता पार्टी की पोल खोल दी, पोल भ्रष्टाचार की भी खुली है और महंगाई की भी, जिस कंपनी से इन्होंने चंदा लिया है जाहिर सी बात है वह मुनाफा भी कमाएगी और जब मुनाफा कमाएगी तो स्वाभाविक है महंगाई बढ़ेगी, इस बार भाजपा के खिलाफ जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है, 140 करोड़ जनता इन्हें 140 सीट के लिए तरसा देगी