पाटन सीनियर सिटीजन काउंसिल में आध्यात्मिक ज्ञान दिया गया

उपरोक्त वरिष्ठ नागरिक परिषद में पाटन ब्रह्माकुमारी केंद्र की नीलम दीदी द्वारा आध्यात्मिकता पर सुंदर मार्गदर्शन दिया गया। आज के वर्तमान युग में छोटी-छोटी बातों में जब कोई कुछ कहता है तो वह गलत हो जाता है और उग्र स्वभाव के कारण कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। फिर अध्यात्म और राजयोग से मनोबल बढ़ता है, याददाश्त बढ़ती है, हम एक-दूसरे को समझ पाते हैं और जीवन में छोटी-बड़ी बातें भूल जानी चाहिए और किसी की बात को दिल पर नहीं लेना चाहिए। यह सब जीवन में आध्यात्मिक मार्ग पर चलकर जीवन में शांति ला सकता है।
इस अवसर पर परिषद की ओर से नीलम दीदी एवं निधि दीदी का परिषद के अध्यक्ष रमणलाल पटेल ने माला एवं पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया। परिषद के सभी सदस्यों को आध्यात्मिक ज्ञान का लाभ प्राप्त हुआ। पटेल हरगोवनभाई अंबालाल इंजीनियर द्वारा सभी सदस्यों को नाश्ता कराया गया तथा आत्मारामभाई नाई द्वारा प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुभ शुरुआत हुई। कार्यक्रम का सफल संचालन नीलेश पारिख ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अमृतभाई पटेल ने किया।
गोवाभाई अहीर पाटन ब्यूरो चीफ पाटन गुजरात


















Leave a Reply