सत्यार्थ न्यूज़ कुंवार विक्रान्त प्रताप सिंह उर्फ सावन सिंह
पुलिस फायर पिकअप UP72G0130 की टक्कर से हुई ग्राम भदोही निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र स्व.अवधेश सिंह पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलीस ने लास को परिजनों को तो सुपुर्द कर दिया।
वहीं परिवार की इस अपूरणीय क्षति को परिजन भुला नहीं पा रहे हैं।
वहीं परिवारीजनों का कहना है कि जब तक प्रशासन स्तर का कोई अधिकारी आकर मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और घायल दोनो पुत्रियों के दवा-इलाज व भरण -पोषण हेतु आर्थिक सहायता देने का घोषणा नही की जाती तब तक हम ग्रामवासीगण लाश का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

















Leave a Reply