न्यूज़ रिपोर्टर हीरा सिंह गुर्जर नादौती
नाले में गिरे गोवंश को निकाल कर बचाई जान दो दिनों से फंसा था नाले में
गुढ़ाचंद्रजी कस्बे के पहाड़िया मोहल्ला के पास नदी के नाले में विगत दो दिनों से पड़े गोवंश को गोद प्रेमियों ने मौके पर पहुंच कर लोगों की मदद से गोवंश को नल से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई पूर्व सरपंच राधेश्याम पहाड़िया के मोहल्ले के पास नदी के नाले में दो दिन से नाले में को वश फंसा हुआ पड़ा था लोगों ने अपने स्तर पर गोवंश को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके लोगों की सूचना पर गोपोनिया और समाज सेवी रणजीत चपराना मौके पर पहुंचे और युवा साथियों की मदद से नाले में फंसे को वंश को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर इस दौरान वन्य जीव प्रेमी रणजीत चपराना दीपक शर्मा अजमुद्दीन खान गुन्नू खान मोहित शर्मा गौरव जोगी संदीप पहाड़िया मदन पहाड़िया अंगूरी देवी आदि ने सहयोग किया