ब्यूरो चीफ भारत सिंह बदायूं उत्तर प्रदेश सत्यार्थ न्यूज
बदायूं जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता गुरुदयाल भारती एडवोकेट इस बार लड़ेंगे बार काउंसलिंग आफ उत्तर प्रदेश सदस्य का चुनाव
बदांयू:आज जनपद बदायूं के कचहरी प्रांगण मैं राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष प्रेम शंकर एडवोकेट के नेतृत्व में हुई बैठक की अध्यक्षता सीनियर एडवोकेट हाकिम सिंह जी ने की संचालन सत्य प्रकाश आर्य एडवोकेट जॉइंट सेक्रेटरी बार एसोसिएशन बदायूं ने किया बैठक में संगठन के विस्तार हेतु चर्चा की गई एवं संगठन के कोष हेतु चर्चा की गई एवं इस वर्ष 2024 के उ पी बार काउंसिल सदस्य के चुनाव हेतु चर्चा हुई बैठक में पवन गौतम एडवोकेट ने सीनियर एडवोकेट गुरदयाल भरती को उ पी बार सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव रखा, सभी साथियों ने पवन गौतम के प्रस्ताव पर सहमति देते हुए तन मन धन से चुनाव लड़ाकर जिताने का अस्वासन् दिया काई साथियों ने अपनी ओर से आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की
सत्य प्रकाश आर्य ने कहा कि हम पूरे उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति के तहसील जिला कमिश्नरी हाई कोर्ट में अधिवक्ता प्रैक्टिस करते हैं लेकिन हमारे समाज का कोई भी सदस्य चुनाव जीत कर नहीं पहुंचा है यदि हमारे समाज के लोग अपने समाज के अधिवक्ता को फर्स्ट वरीयता का वोट देते हैं तो हम सौ प्रतिशत जीत सकते हैं सी एल गौतम एडवोकेट ने कहा गुरदयाल भारती सामाजिक एवं मिशन मूवमेंट में सक्रिय रहते हैं और उत्तर प्रदेश के लगभग प्रत्येक जिले में उनके अधिवक्ता साथियों में पहचान भी है और हम गुरदयाल भारती को जिताने में सफल रहेंगे, विजय सिंह एडवोकेट ने कहा आर्थिक सहयोग के साथ-साथ मेरी जिन-जिन जिलों में जान पहचान है हर जगह वोट मांगने के लिए साथ रहूंगा ऐसे ही तमाम साथियों ने अपने-अपने विचार रखें और पूरा साथ देने का आश्वासन दिया गुरदयाल भारती ने सभी साथियों को उनके जज्बे एवं हौसले के लिए दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा यदि आप सब की सहमति है तो मैं संगठन की राष्टीय कोर कमेठी के सीनियर साथियों से सलाह मशवरा करके आपके प्रस्ताव पर खडा उतरने का कार्य करूंगा यदि संगठन की कोर कमेठी चुनाव लड़ाने की सहमति दे दी तो मैं पूरे की जान से चुनाव को लड़ूंगा और सब के सहयोग आशीर्वाद से जीतकर अपने समाज का बार काउंसिल में प्रतिनिधित्व करके समाज का नाम रोशन करुंगा बैठक में भूप सिंह एडवोकेट चिरंजीलाल एडवोकेट भारत सिंह एडवोकेट पवन गौतम एडवोकेट प्रितपाल सिंह एडवोकेट सत्य प्रकाश आर्य एडवोकेट राजेंद्र सिंह एडवोकेट विजय सिंह एडवोकेट गुड्डू सिंह एडवोकेट हरि सिंह एडवोकेट जुगल किशोर एडवोकेट मनोज कुमार एडवोकेट अजय भारती एडवोकेट जे पी उर्फ प्रताप सिंह एडवोकेट संजीव कुमार एडवोकेट सोमेंद्र एडवोकेट ओम प्रकाश एडवोकेट गौरव कुमार एडवोकेट मदनपाल एडवोकेट मोरध्वज एडवोकेट राजीव पाल, राम चरण एडवोकेट अवधेश गौतम एडवोकेट विजय सिंह एडवोकेट संजीव भारती एडवोकेट रिंकू वर्मा एडवोकेट आदि साथी उपस्थित रहे