प्रसिद्ध प्रबोधक सत्यपाल महाराज का जन्मदिन “प्रबोधन दिन” के रूप में मनाया जाएगा
(रामचंद्र मुंदाने, अमरावती संवाददाता)
प्रसिद्ध सप्त खंजरी के जनक सत्यपाल महाराज का जन्म दिन 16 मई को हर साल की तरह ईस साल भी “प्रबोधन दिन” के रूप में ऊत्साह से मनाया जायेगा । इस मौके पर सत्यपाल महाराज के शिष्य रामपाल महाराज के गांव अमरावती जिले के धामनगांव रेलवे तालुका के शेंदुरजना खुर्द में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
इस “प्रबोधन दिन” कार्यक्रम में महाराष्ट्र की प्रसिद्ध मंडली शामिल होगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रधर्म प्रचार समिति के संस्थापक आचार्य हरिभाऊ वेरुलकर गुरुजी करेंगे, जबकि उद्घाटन समारोह में सत्यशोधक विचारक डॉ. सैयद साहेब अहमदनगर , सत्यपाल महाराज , और राजगढ़ आदर्श ग्राम के प्रणेता चंदूपाटिल मारकवार, राष्ट्रसंत विचार प्रचारक ज्ञानेश्वर रक्षक, मराठा सेवा संघ के महासचिव मधुकर मेहकरे, जिजाऊ ब्रिगेड की क्षेत्रीय अध्यक्षा सिमा बोके, गाडगे बाबा अभ्यासक संतोष अरसोड़, जी.एम. ग.मा. पिंजरकर, भदंत धम्मसेन नितिन सरदार, एकनाथ महाराज राऊत, नरेंद्र महाराज दुधे, भाऊसाहेब थुटे, रवि मानव, नरेंद्र इंगले और महाराष्ट्र के सभी सप्त खंजीरी वादक और प्रबोधक क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित लोग प्रमुख उपस्थिति में रहेंगे।
प्रबोधन दिन का यह कार्यक्रम शाम 4 बजे शुरू होगा और रात 10 बजे कार्यक्रम का समापन होगा । सत्यपाल महाराज के नाम पर प्रतिवर्ष दिया जाने वाला “समाज प्रबोधन पुरस्कार” इस वर्ष प्रसिद्ध विचारक एवं इतिहासाचार्य प्रो. माननीय. मा.म. देशमुख को दिया जाएगा. इससे पहले यह पुरस्कार आदर्श ग्राम के प्रणेता पोपटराव पवार और भास्करराव पेरे पाटिल को दिया गया था। शाम चार बजे श्री गुरुदेव सेवा मंडल के कार्यकर्ताओं का कार्यकर्ता संम्मेलन प्रेम कुमार बोके के अध्यक्षता संपन्न होगा । शाम 5 बजे प्रबोधन अभ्यासीका का उदघाटन और प्रबोधन अभ्यासीका मे विशेषरुप से स्पर्धा परीक्षा कीताबोका समावेश कीया गया है।
सामुदायिक प्रार्थना शाम 7 बजे शुरू होगी और मुख्य कार्यक्रम 7:30 बजे शुरू होगा. 8 बजे प्रबोधन पुरस्कार समारोह एवं मुख्य अतिथि के मनोगत तथा अंत में सत्यपाल महाराज के कीर्तन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इस कार्यक्रम की तैयारी सप्त खंजरी वादक संदीप पाल महाराज एवं डाॅ. धर्मपाल चिंचोलकर एवं रामपाल महाराज के मार्गदर्शन में की जा रही है। इसकेलीए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। इस भव्य दिव्य प्रबोधन दिन कार्यक्रम में महाराष्ट्र के सभी सप्त खंजरी वादक एवं प्रबोधक तथा सत्यपाल महाराज को चाहने वाले लोगों की एक बड़ी भीड़ शामिल होगी। हालाँकि, गुरुदेव सेवा मंडल शेंदुरजना खुर्द और ग्रामीणों ने क्षेत्र के नागरिकों के साथ-साथ महाराष्ट्र के कोने-कोने से इस प्रबोधन दिन कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है।