मंडी-कांगड़ा आएंगे पीएम मोदी, करेंगे चुनावी रैलियां
सोलन हिमाचल प्रदेश से पवन कुमार की रिपोर्ट
19 से 23 मई के बीच दो संसदीय क्षेत्रों में करेंगे चुनावी रैलियां
हिमाचल भाजपा नामांकन की आखिरी दौर के बाद अब केंद्रीय नेताओं और स्टार प्रचारकों की रैलियां के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 19 से 23 मई के बीच दो संसदीय क्षेत्र में रैलियां करेंगे। अभी तक की बनी कार्य योजना के अनुसार मंडी और कांगड़ा सीटों पर प्रधानमंत्री खुद आएंगे, जबकि शिमला और हमीरपुर सीट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या कोई अन्य स्टार प्रचारक आ सकता है। 18 मई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी चंबा में बड़ी रैली के लिए आ सकते हैं। हिमाचल भाजपा ने राज्य के करीब 10 विधानसभा क्षेत्रों में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली करवाने की डिमांड भेजी है। अब सारा शेड्यूल दिल्ली से फाइनल होना है। अभी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में से नेताओं का चयन करने को कहा गया है। हिमाचल में नामांकन का आखिरी दौर है और सोमवार और मंगलवार को केवल दो ही दिन अब शेष बचे हैं।
अगले दो दिनों में भाजपा के चार बड़े नामांकन दायर होंगे। सोमवार को हमीरपुर सीट से अनुराग ठाकुर और शिमला सीट से सुरेश कश्यप नामांकन दायर करेंगे। दोनों ही नेताओं के लिए भाजपा जनसभा पहले कर चुकी है। मंडी से संसदीय सीट की प्रत्याशी कंगना रणौत और धर्मशाला सीट से विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे सुधीर शर्मा के नामांकन मंगलवार 14 मई को होंगे। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके साथ ही नाम वापसी का इंतजार करना होगा और फिर बड़े स्टार प्रचारकों की रैलियां शुरू होंगी।